प्रवीण सैनी, देश रोजाना , होडल- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में होडल में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । रैली को थाना प्रभारी होडल दौलत राम , खंड शिक्षा अधिकारी होडल किरण बाला तथा समाजसेवी रामकिशन सिकरिया द्वारा अनाज मंडी होडल से हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
रैली का संचालन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत तथा एनसीसी ऑफिसर प्रभु दयाल हंस द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट के असिस्टेंट कमिश्नर बृजेश शर्मा, ट्रेनिंग कमिश्नर हरीश चंद, सचिव विष्णु गौड, स्काउट मास्टर विनोद चंदेल, मानसिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने जगजीवन राम चौक, सब्जी मंडी, मेंन मार्केट में भारत माता तथा वंदे मातरम के नारों से दुकानदारों तथा शहरवासियों में देश प्रेम का जोश भर दिया।