CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें बेल दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां की बेंच ने शर्तों और 10 लाख के निजी मुचलके पर मुख्यमंत्री को जमानत दी हैं। दोनों जजों ने एकमत होकर केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाया है।
CM Arvind Kejriwal Bail: सुप्रीम कोर्ट ने 5 सिंतबर को केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसके बाद आज इस सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई और फैसले से अरविन्द केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। वह बीते 177 दिनों से जेल में बंद रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच ने सीएम को जमानत दी है. इससे पहले ईडी मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है। सीबीआई मामले में जमानत मिलने के बाद अब वो जल्द जेल से बाहर आएंगे।
हरियाणा में चुनावों में प्रचार करेंगे केजरीवाल- वकील संजीव नासियार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर वकील संजीव नासियार ने कहा, “CBI मामले में जमानत मंजूर हो गई है। यह राहत का बड़ा दिन है। सीएम पिछले 5 महीने से जेल में बंद थे, हालांकि गिरफ्तारी के सवाल पर दोनों जजों के अलग-अलग विचार हैं। कुछ सामान्य शर्तें हैं। उन्हें जब भी बुलाया जाएगा, अदालत में उपस्थित रहना होगा। केजरीवाल प्रचार कर पाएंगे। हम जल्द ही उन्हें दिल्ली और फिर हरियाणा में देखेंगे”।