मनोरंजन : रजत दलाल और चाहत दोनों ही बिग्ग बॉस सीजन 18 के मजबूत खिलाड़ी है , जब से ये सीजन शुरू हुआ तब से ही रजत और चाहत की केमिस्ट्री की वीडियोस आप सोशल मीडिया पर वायरल होते देख रहे होंगे लेकिन पिछले एपिसोड में रजत और चाहत ने कुछ ऐसा कर डाला जिससे की फैंस को लग रहा है की बिग्ग बॉस में अब एक नै लव स्टोरी शुरू होने वाली है।
केमिस्ट्री की बात की जाए तो सीजन में एक केमिस्ट्री करने से लोगों को ध्यान उस कंटेस्टेंट की तरफ चला जाता है और वो खिलाड़ी लोगों की नज़रों में भी आ जाता है। शायद इसी वजह से बिग्ग बॉस भी कुछ कुछ टास्क रोमांस से जुड़े देता है।
बता दें , की हाल ही में आए बिग्ग बॉस के एपिसोड में रजत दलाल और चाहत ने एक बेहतरीन रोमांटिक डांस किया जिसके बाद से इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
घरवालों के अलावा फैंस भी यही सोच रहे थे कि डांसिंग चैलेंज तो करणवीर और एडिन ही जीतेंगे लेकिन रजत और चाहत ने अपने रोमांटिक डांस से सभी को चौंका दिया। दोनों ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हिट सॉन्ग ‘तुम क्या मिले’ पर डांस किया। इस प्रोमो को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रजत और चाहत के बीच दोस्ती से बढ़कर एक बॉन्ड शुरू हो सकता है।