मनोरंजन : स्वागत है आपका हमारे इस लेख में जहाँ हम बात करने वाले साउथ के उस हीरो की जिसने बॉलीवुड के बादशाह shahrukh kahn खान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल पुष्प फिल्म के धमाकेदार सुपर हिट होने के बाद अब पुष्प २ फिल्म ने भी फिल्मी जगत में हल चल बना दी है। अब चाहे वो भारत हो या फिर समुद्र पार के देश इस बार अल्लू अर्जुन ने तहलका मचा दिया है।
जानकारी के लिए बता दें की allu arjun तेलुगु फिल्मों के स्टार है लेकिन उनकी फिल्म हिंदी भाषा में ट्रांसलेट करके रिलीज़ की गई जिसने हिंदी भाषा में फील बनाने वाले सुपस्टार्स के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले कुछ सालों से साउथ की फिल्मों की तरफ भारतीय जनता का आकर्षण बढ़ता जा रहा है।
वीरवार को थिएटर्स में pushpa 2 फिल्म रिलीज की गई और बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश जैसे पक्के हिंदी फिल्म मार्केट्स में फिल्म के शोज में ऐसी भीड़ रही जैसे मानों हर थिएटर के बहार एक बड़ा मेला लगा हुआ है। इससे पता चलता है की अल्लू अर्जुन की फैन फोल्लोविंग केवल साउथ ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने में है।
पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है! अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में टॉप स्थान हासिल किया है। आइए देखें कि पुष्पा 2 ने कैसे अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया:
भारत की टॉप 3 फिल्में जिन्होंने एक दिन में सबसे अधिक कमाई की:
- पुष्पा 2: द रूल – 68 करोड़+ (अनुमान)
- जवान – 65.5 करोड़
- स्त्री 2 – 55.40 करोड़
इससे पता चलता है कि अल्लू अर्जुन ने अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और आने वाला समय साउथ सुपरस्टार्स का होने वाला है। अभी और भी फिल्में हैं जिनका इंतजार भारत की जनता बेसब्री से कर रही है।