Wednesday, January 22, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAdiljeet liquor:सीसीपीसीआर ने दिलजीत दोसांझ को शराब आधारित गानों से परहेज करने...

diljeet liquor:सीसीपीसीआर ने दिलजीत दोसांझ को शराब आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी

Google News
Google News

- Advertisement -

चंडीगढ़(diljeet liquor:) बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को शनिवार को चंडीगढ़ में होने वाले उनके ‘लाइव शो’ के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी है। आयोग का कहना है कि शराब से संबंधित गाने बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी परामर्श में विशेष रूप से दिलजीत के गानों ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’, और ‘केस’ का उल्लेख किया गया है, जो शराब, मादक पदार्थों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले माने जाते हैं।

यह (diljeet liquor:)निर्देश तेलंगाना सरकार के बाद आया है, जिसने हैदराबाद में दिलजीत के शो के दौरान इसी तरह के निर्देश दिए थे, जिसमें शराब और मादक पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गानों से परहेज करने को कहा गया था। साथ ही, बच्चों के लिए तेज आवाज और चमकती रोशनी के साथ मंच पर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।

चंडीगढ़ शो के लिए जारी परामर्श में सीसीपीसीआर अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित ‘एग्जीबिशन ग्राउंड’ में लाइव शो करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में यह सलाह जारी की गई है। इसके अलावा, आयोग ने यह भी सुनिश्चित करने की अपील की है कि 25 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब न परोसी जाए, क्योंकि यह किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत दंडनीय है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments