पंजाब पुलिस(punjab encounter:) ने बृहस्पतिवार को जालंधर में एक मुठभेड़ के बाद एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा, ‘‘जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो बड़ी सफलता है। यह मुठभेड़ बहुत कम समय तक चली थी।’’
डीजीपी(punjab encounter:) ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें 15 गोलियां चलीं। गोलीबारी के दौरान एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
गौरव यादव ने कहा, ‘‘पुलिस ने छह हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों के व्यापार और जबरन वसूली के रैकेट में शामिल गिरोह के आपराधिक नेटवर्क को भारी नुकसान हुआ है।’’डीजीपी ने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को समाप्त करने और राज्य में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को लेकर पूरी तरह से दृढ़ है।