Friday, February 7, 2025
10.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAharyana news:लायंस क्लब ने दनियालपुर के बच्चों को वितरित किए स्वेटर

haryana news:लायंस क्लब ने दनियालपुर के बच्चों को वितरित किए स्वेटर

Google News
Google News

- Advertisement -

लायंस (haryana news:)क्लब करनाल रायल स्टार द्वारा करनाल के गांव दनियालपुर की आंगनबाड़ी में गरीब बच्चों को सर्दी के मौसम से बचाव के लिए निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायंस दिनेश बत्रा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है। यह सेवा के लिए ही पूरे विश्व में विख्यात है और लायंस क्लब समाज का अभिन्न अंग है।

उन्होंने(haryana news:) कहा कि लायंस क्लबों के द्वारा गांव को गोद लेना, बच्चों को गोद लेकर शिक्षित कर उनके जीवन में मुस्कान लाना, नारी सशक्तिकरण के लिए उन्हें स्वावलंबी बनाना, पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण, और नेत्र ज्योति जगाना हमारी प्राथमिकता रहती है।उन्होंने बताया कि इन्हीं कार्यों के मध्य नजर आज सर्दी से बचाव के लिए आंगनबाड़ी में गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए और इसके लिए करनाल रायल स्टार क्लब की टीम बधाई की पात्र है।

इस मौके पर लायंस अमर जीत, अध्यक्ष करनाल रायल स्टार क्लब ने मुख्य अतिथि लायंस दिनेश बत्रा का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी क्लब आपके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सेवा कार्यों को करता रहेगा।इस अवसर पर लायंस दिनेश बत्रा, लायंस अमर जीत सिंह, अध्यक्ष करनाल रायल स्टार क्लब, लायंस रजनीश जैन, लायंस सुखदेव सिंह, लायंस अशोक कुमार (पूर्व पार्षद), और आंगनबाड़ी वर्कर गुरविंदर कौर सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

नेकी कर, फोटो खींच और फेसबुक पर डाल

कैलाश शर्माबड़े पुण्य कर्मों से मानव जीवन प्राप्त होता है। इतना आसान भी नहीं है मानव जीवन पाना। मानव एकमात्र सामाजिक प्राणी है जो...

Recent Comments