पंजाब के मशहूर गायकार दिलजीत दोसंज ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है । जो पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषेय बने हुए हैं । पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई मुलाकात ने किसानों में आक्रोश पैदा कर दिया है, जो उनके मुद्दे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठा रहे हैं.
1 जनवरी 2025 को हुई इस मुलाकात को दोसांझ ने नए साल की ‘शानदार शुरुआत’ बताया। ये टिप्पणी लेकिन उन्हे भारी पड़ती नजर आ रही है । दरअसल , पीएम मोदी ने उनकी साधारण शुरुआत से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार बनने तक की यात्रा की प्रशंसा की. । वहीं दूसरी ओर, किसान नेताओं ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोसांझ की हरकतें किसानों के आंदोलन के लिए उनके पहले के मुखर समर्थन के विपरीत हैं।
नए कानून के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को वैध बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत प्रमुख किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 38 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ हजारों किसान उनका समर्थन करने के लिए खनौरी स्थल पर एकत्र हुए हैं.
दिलजीत का हाल ही में महीनों लंबा अखिल भारतीय दिल-लुमिनाती दौरा खत्म हुआ. इसके बाद उन्होंने पीएम से मुलाकात की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की झलक पोस्ट की. जिसके बाद किसानों का गुस्सा बढ़ गया और वो दिलजीत का विरोध करने लग गए ।