Sunday, February 23, 2025
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramटॉपरैंकर्स ने स्थापित किया नया बेंचमार्क, कई छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2023...

टॉपरैंकर्स ने स्थापित किया नया बेंचमार्क, कई छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में हासिल किया 100 परसेंटाइल का शानदार स्कोर

Google News
Google News

- Advertisement -

गुरूग्राम। भारत के जाने-माने डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉपरैंकर्स ने एक और ऐतिहासिक कामयाबी हासिल कर ली है। हाल ही में घोषित सीयूईटी-यूजी 2023 परीक्षा में टॉपरैंकर्स के कई छात्रों ने 100 परसेंटाइल का परफेक्ट स्कोर बनाया है। 800 में से 782 का स्कोर बनाने वाली गुरूग्राम की निवासी दीया भार्गव ने कहा,‘‘मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने दोस्तों, परिवार और खासतौर पर अपने पापा को देना चाहूंगी। वे कक्षा 12 के दौरान मुझे हमेशा मार्गदर्शन देते रहे, प्रेरित करते रहे। बोर्ड की परीक्षा के बाद उन्होंने मुझे सीयूईटी के लिए सभी कॉन्सेप्ट दोहराने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके मार्गदर्शन के साथ-साथ टॉपरैंकर्स के अध्यापकों ने कॉन्सैप्ट्स को बेहद आसान बना दिया। उनकी अध्ययन सामग्री में एनसीईआरटी का पूरा पाठ्यक्रम कवर होता है, इसके अलावा मॉक टेस्ट और नियमित रूप से साप्ताहिक टेस्ट के कारण भी मुझे तैयारी करने में बहुत मदद मिली।’

इन मेधावी छात्रों की बात करें तो पलक अग्रवाल 1200 में से 1200 के स्कोर के साथ सीयूईटी 2023 में पहले रैंक पर रहीं, इसी तरह दिविजा बंसल ने 800 में से 800 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। वहीं कात्यायिनी मदेती ने 800 में से 799.64 का शानदार स्कोर बनाया, काउन्टिंग प्रक्रिया अब तक जारी है।

टॉपरैंकर्स का ब्राण्ड सुपरग्रैड्स छात्रों को IPMAT, JIPMAT और युनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करता है; जहां कई छात्रों ने IPMAT रोहतक 2023, CUET UG 2022, JIPMAT 2023 आदि में 100 परसेंटाइल का शानदार स्कोर हासिल किया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी (कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट) यूजी एक बेहद प्रतिस्पर्धी परीक्षा है, जिसके माध्यम से छात्रों को देश भर की टॉप युनिवर्सिटियों में विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिला लेने का अवसर मिला है।

‘सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में हमारे छात्रों के बेहतरीन परफोर्मेन्स से हम बेहद खुश हैं। उनकी कड़ी मेहनत, मजबूत इरादे और टॉपरैंकर्स टीम के सहयोग की वजह से ही वे परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर पाए हैं। हम हमेशा से किताबी ज्ञान के दायरे बाहर जाकर छात्रों को ऐसा अनुकूल माहौल प्रदान करते रहे हैं, ताकि वे अपनी पसंद के कोर्स में एडमिशन पाकर अपनी इच्छानुसार करियर के मार्ग पर आगे बढ़ सकें।’ टॉपरैंकर्स के सीईओ एवं सह-संस्थापक श्री गौरव गोयल ने कहा।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि टॉपरैंकर्स की स्थिति को और अधिक मजबूत बनाती है, जो छात्रों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसी परीक्षाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी करियर बनाने के लिए ज़रूरी मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करता है। टॉपरैंकर्स के छात्रों ने सभी प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं जैसे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023, एनआईडी एवं जेईई बी. आर्च एक्ज़ाम, एमपीसीजे 2023 आदि में अच्छे रैंक हासिल किए हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

महिला की पहचान नाम से होगी या ‘तलाकशुदा’ से?

- सोनम लववंशी समाज में भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है। यह सोच, संस्कार और व्यवस्था का दर्पण होती है। जब भाषा में...

वासुदेव अरोड़ा वार्ड नम्बर 37 के मतदाताओं की एक मात्र पंसद

समस्याओं का एक ही समाधान, तीर कमान तीर कामन फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नम्बर 37 के र्निदलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनके समर्थकों के तूफान की तेज हवाओं में बाकि सभी उम्मीदवारों की हवा निकल रही है। वार्ड नम्बर 37 में मतदाताओं की एकमात्र पंसद वासुदेव अरोड़ा हैं और वार्ड की जनता जान चुकि है कि समस्याओं का एक ही समाधान तीर कमान। वासुदेव अरोड़ा ने सैक्टर 9 के डोर टू डोर अभियान में मतदाताओं को कहा कि वह अपने वार्ड की सभी समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इन समस्याओं के समाधान के लिये 2 मार्च को आप मेरे चुनाव चिन्ह तीर कमान के सामने वाला बटन दबाकर मुझे नगर निगम में पार्षद के रूप में भेजें। समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि वासुदेव अरोड़ा पिछले 25 वर्षों से बिना किसी पावर के अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान करते रहते है इसलिये आज हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वासुदेव अरोड़ा की सेवाओं को सरकारी ताकत देकर अपने वार्ड के विकास को गति प्रधान करें। सैक्टर 9 में डोर टू डोर अभियान में हर घर से लोग उनको वोट देने का वादा करके उनके साथ समर्थन में उनके हक में वोट की अपील करने उनके साथ निकलते जा रहे थे और वहाँ के लोगों का कहना है कि बाकि नेता केवल वोट के समय नजऱ आते है लेकिन वासुदेव अरोड़ा हर समय उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं इसलिये इस बार उनके बहुत ही भारी मतों से एकतरफा जीत के साथ नगर निगम पंहुचायेंगें। वासुदेव अरोड़ा

Recent Comments