Monica Bedi
मोनिका बेदी की लाइफ बहुत ही कॉन्ट्रोवर्शियल रह चुकी है। गैंगस्टर अबू सलेम से अभिनेत्री को प्यार हो गया था और ऐसा करना उन पर काफी भारी पड़ गया था जिसके बाद अभिनेत्री को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी।
अभिनेत्री की लाइफ
मोनिका बेदी बॉलीवुड में खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रह चुकी है। अभिनेत्री की एक गलती की वजह से उनकी पूरी जिंदगी तबाह हो गई थी। यहां तक की उन्हें सलाखों के पीछे भी रहना पड़ गया था। ‘ झलक दिखला जा ‘ और ‘ बिग बॉस ‘ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है अभिनेत्री के लिए अबू सलेम से प्यार करना काफी भारी पड़ गया था। इस रिश्ते से उनकी काफी बदनामी हुई थी उसके साथ अभिनेत्री की जिंदगी भी बर्बाद हो गई थी। अभिनेत्री ने सालों के बाद गैंगस्टर रह चुके अबू के साथ रहे रिश्ते की वजह से पर्सनल लाइफ में होने वाली दिक्कतों पर बात की है।
अबू सलेम से रिश्ते के बाद हुई करियर की बर्बादी
मोनिका ने बताया कि जब लोग उनको लेकर उल्टी-सीधी बातें बनाते थे तब अभिनेत्री परेशान और हैरान हो चुकी थी। अभिनेत्री ने खुद को लेकर बहुत बार सफाई भी बांटी थी। आगे बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने पास्ट की वजह से अपनी जिंदगी में काफी बुरे दिन देखने पड़े थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया हुए कहा कि लोग उनके साथ काम करने से परहेज करने लगे थे क्यूंकि उनका रिश्ता अबू सलेम से था। मोनिका ने अपने पास्ट की वजह से अपनी लाइफ में काफी परेशानी झेली है हालांकि जो लोग उनके साथ काम कर चुके है वह उन्हें जानते है कि वह बहुत ही प्रोफेशनल है लेकिन नए लोग उनके साथ काम करने में झिझकते है। वह नहीं जानती की उन लोगों की हिचक को वह कैसे दूर करेंगी।
पास्ट की वजह से पड़ा डेटिंग लाइफ पर असर
अभिनेत्री ने बताया कि उनके पास्ट रिलेशनशिप की वजह से मोनिका की डेटिंग लाइफ पर भी बहुत गहरा असर पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि बहुत कम उम्र के लोग भी उनसे कॉन्टेक्ट करते है लेकिन अब वह टाइम पास रिलेशनशिप में बिलकुल इंटरेस्टेड नहीं है। मोनिका ने कहा की वह इस हद पर चीजें नहीं बढ़ने दे सकती है कि किसी भी एक का दिल टूट जाए।
मोनिका का वर्कफ्रंट
अभिनेत्री की प्रोफेशनल लाइफ पर बात करे तो वह कई रियलिटी शो जैसे की ‘ झलक दिखला जा ‘ और ‘ बिग बॉस ‘ का हिस्सा रह चुकी है। उहोंने ‘ लौहपुरुष ‘ और ‘ सिकंदर सड़क का ‘ जैसी फिल्मों में काम किया था। मोनिका फिलहाल काफी समय से स्क्रीन से दूर है।