मकर संक्रांति पर 200 गरीबों को समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने कंम्बल बांटे
फरीदाबाद। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने 200 गरीबों को कम्बल बाँटे। वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि गरीबों की सेवा करके ही मेरी मकर संक्रंाति की सेवा सफल होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष वह इस शुभ अवसर पर वह गरीबों की सेवा में उन्हें कुछ न कुछ दान देते हैं जिससे मेरी सेवा भगवान के दरबार में भी लगती है।
समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि यह त्यौहार प्रत्येक साल पौष महीने में मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस दिन सूर्य धनू राशि की अपनी यात्रा को विराम देकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं जिसे मकर संक्रंाति के नाम से जाना जाता है। मकर संक्रंाति पर सूर्यदेव पूजा व गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रंति पर सभी लोग खिचड़ी के साथ-साथ बहुत दान करते हैं ऐसे शुभअवसर पर समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा गरीबों को दान करके उनकी सेवा करके उनका आर्शिवद प्राप्त करते हैं।
इस मौके पर अवतार मित्तल, त्रिलोक गुलयानी, वासुदेव अरोड़ा, हरीश चन्द्र आज़ाद, रमेश मकड़, ए बावा, राजपाल, जगदीश वर्मा, विनोद मगू, अशोक कुमार भाटिया, विरन्द्र सोनी, जवाहर वर्मा, एस के मुजाल व विनोद सहगल उपस्थित थे।
हरीश चन्द्र आज़ाद