छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा यूनिट, और अन्य बल शामिल हैं।
नक्सलियों के शव और हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से अब तक 14 से अधिक महिला और पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के सीनियर कैडर के शामिल होने की पुष्टि की है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। इस ऑपरेशन में एसएलआर राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार और तीन आईडी भी बरामद की गई हैं।
एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती ढेर
इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती मारा गया है। वह नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। जयराम के खात्मे को नक्सल विरोधी अभियान की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। रविवार सुबह से मंगलवार की सुबह तक रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। कुल एक हजार से अधिक जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को घेरे में लिया है। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। इससे पहले रविवार को हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे और एक जवान घायल हुआ था।
ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर संयुक्त ऑपरेशन
सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। कुल 10 टीमों ने इस ऑपरेशन में भाग लिया, जिनमें से तीन टीम ओडिशा पुलिस, दो छत्तीसगढ़ पुलिस, और पांच सीआरपीएफ की थीं। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई।
बीजापुर में भी मिली थी बड़ी सफलता
इससे पहले बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए थे। बीजापुर की सफलता के बाद यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है।
सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कई इनामी लीडर्स मारे गए हैं। इस अभियान में शामिल जवानों ने पूरे इलाके को घेरकर नक्सलियों की रणनीति को विफल कर दिया। ऑपरेशन के बाद पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।