Wednesday, March 12, 2025
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeCrime News | Latest Crime news in hindi by Deshrojanaकैब में सवारी बैठाकर लूट करने वाला आरोपी, यहां से हुआ गिरफ्तार

कैब में सवारी बैठाकर लूट करने वाला आरोपी, यहां से हुआ गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -


कैब में सवारी बैठाकर उनको लूटने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दिन में 2 लूट की वारदातों को दिया अंजाम,

दुसरी वारदात के संबंध में पलवल में है मामला दर्ज

फरीदाबाद- बता दे कि 05 मार्च को दीपक कुमार वासी डबुआ कॉलोनी की शिकायत पर थाना SGM नगर में लूट की धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत किया गया जिस में शिकायतकर्ता ने बतलाया कि वह सेक्टर- 39 गुरूग्राम की प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता है, 05 मार्च को कम्पनी से छुट्टी होनें के बाद सुबह करीब 04.15 AM पर सिकन्दरपुर गुरूग्राम लेबर चौक पहुँचा और वहाँ से एक सफेद रगं की WAGNR गाड़ी में फरीदाबाद आनें के लिए बैठ गया। गाडी में चालक के साथ 2 आदमी और बैठे थे। टोल प्लाजा पार करने के बाद चालक ने गाड़ी रोकी और आगे बैठा युवक पीछे वाली सीट पर बैठ गया। जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा सड़क पर गाड़ी में इधर उधर घुमाते रहे। उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाईल फोन छीन लिया और शिकायतकर्ता के खाते से किसी दुसरे के खाते में UPI के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर लिये तथा उसका पर्स भी लिया।  क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ट्रांसफर कर लिये, सोने का लॉकेट व घडी को भी छीन लिया और शिकायतकर्ता को केन्द्रिय विध्यालय SGM नगर फरीदाबाद में फैक कर भाग गए।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करने के लिए अपराध शाखाओं को निर्देशित किया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी जितेन्द्र वासी मलेरना रोड आदर्श नगर को अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता से आदर्श नगर एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रुप से कोसी मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।


आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 04 मार्च को उसने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर रेलवे रोड बल्लबगढ से कोसी कलॉं मथुरा के लिए एक टैक्सी बुक कराई और अपने साथियो के साथ मिलकर कोसी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में आरोपियो ने पलवल फ्लाईऑवर से पहले गाडी को बाहाने से रुकवाया और फिर ड्राइवर से फोन व अन्य सामन छीन लिया तथा टैक्सी चालक के हाथ पैर बांध कर फैक दिया और गाडी को लूट कर ले गए। जांच से ज्ञात हुआ कि इस वारदात के संबंध में पलवल में मामला पंजीकृत है।


आगे पूछताछ में बतलाया कि लूट के बाद रात को ही आरोपियाण द्वारा लूटी हुई गाडी को गुरुग्राम ले गए और सुबह एक व्यक्ति को फरीदाबाद लाने के लिए गाडी में बैठाया। इसके उपरांत गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल पार करने के बाद उन्होनें शिकायतकर्ता के साथ लूट कर उसको गाडी से फैक दिया था।


आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्या तकनीक वाकई महिला किसानों तक पहुँच रही है?

-प्रियंका सौरभडिजिटल तकनीक और छोटे-मोटे हस्तक्षेपों ने भारतीय कृषि में महिलाओं के लिए परिदृश्य को काफ़ी हद तक बदल दिया है। इन नवाचारों ने...

होली पर हुड़दंगबाजो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, शांति भंग करने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई

थाना पुलिस, यातायात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की टीम फिल्ड मे रहेगी तैनात, अलर्ट मोड में की जाएगी पुलिस पेट्रोलिंगफरीदाबाद पुलिस की तरफ...

Recent Comments