देश रोज़ना: मणिपुर हिंसा की घटना पर गवर्नर का बयान। मणिपुर हिंसा की घटना का वीडियो वायरल तथा प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल किया जिसके जवाब में गवर्नर अनुसुइया ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मुझे कल ही मिली है। जिस तरह से हमारी मणिपुर की दो बहनों को निर्वस्त्र करके घुमाया गया और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, यह पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है। इससे मैं बहुत दुखी हूं और सही मायने में मेरा मन बहुत व्यथित भी है।
मणिपुर स्टेट की कला, संस्कृति बहुत खूबसूरत है। यहां के लोग भी सद्भावना से रहते है, ऐसा कुछ मणिपुर में हो सकता है, इस पर मझे विश्वास नहीं होता। ऐसी भी घटना मणिपुर में हो सकती है, यह जानकर वास्तव में सभी को दुख हुआ है। यह घटना 4 मई की है और पुलिस ने 18 मई को रिपोर्ट दर्ज की है, इतने दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं क्यों पुलिस ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। इस मामले में मैंने आज डीजीपी को बुलाया था और पूरी जानकारी ली है। मैंने पूछा कि अभी तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई और मुझे लगता है कि जैसे ही ये वायरल हुआ इसके बाद ही उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया और सर्च ऑपरेशन चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया। मैंने कहा कि पुलिस थाने में जो इंचार्ज है, उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि उसने इतने दिन तक उस एफआईआर पर संज्ञान लेकर उसकी जांच क्यों नहीं की उन मुल्जिमों को क्यों नहीं पकड़ा गया।
दूसरी बात यह है कि यहां पर जो घटना हुई थी उसमें पुलिस दोनों बहनों को लेकर जा रही थी, लोगों ने पुलिस से उन दोनों बहनों को छीन लिया और उनके सामने घटना को अंजाम दिया। ये बहुत दुखद है मैं इसकी बहुत निंदा करती हूं। ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे कोई भी हो इस पर राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। कोई भी बहन हो इस देश की उसके साथ अगर इस तरह का दर्दनाक हादसा होता है तो यह निंदनीय है। वह किस स्थिति से गुजर रही होगी, कितने दिन हो गए है और इस पर निश्चित रूप से मैं चाहूंगी कि हमारे केंद्र में प्रधानमंत्री, होम मिनिस्टर इस पर जो भी सख्त कार्रवाई हो सकती है, वह करें।
मैं चुराचांदपुर, कांगपोकपी दोनों कम्युनिटी के बीच में जा रही हूं जितनी हेल्प हो सकती है मैं उनके लिए कर रही हूं। जितने भी लोगों ने मेरे पास कंप्लेन की है या डायरेक्ट मुझसे फोन पर किया है मैंने उस पर इमिडिएट एक्शन लिया है। लेकिन यहां पर इस चीज की जांच और कार्रवाई क्यों नहीं की, मुझे इस बात का दुख है। निश्चित रूप से जो कोई इसके जिम्मेदार हैं उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और मैंने ये निर्देश डीजीपी को दिए है।