अलवर जिले के तिजारा में राव तुलाराम सेवा समिति द्वारा आयोजित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.सतीश पूनिया इस कार्यक्रम में पहुंचे टैलेन्टेड छात्रों को सम्मानित किया गया और वीरांगनाओं का भी सम्मान हुआ। मंत्री रहने के दौरान जगमाल यादव की स्मृति इलाके में किए गए विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि युवा पीढ़ी में यह भावना बहुत अच्छी है कि जो चंद्रशेखर आजाद के जयंती मना रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी का सीकर में कार्यक्रम है।
जहां किसानों को उनकी किस्त को ट्रांसफर करेंगे और कहां की यह चुनावी वर्ष है। बड़े नेताओं के दौरे होंगे और चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है ।उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नारों की राजनीति नहीं करते काम में विश्वास रखती है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ रिटायर्ड हो चुके अफसरों के शामिल रहने के सवाल पर उन्होंने बोला कि उनका स्वागत है परंतु ऐसी कोई भी शर्ते नहीं है कि किसी भी इंसान को टिकट दावेदारी के हिसाब से शामिल किया गया है और उनकी तरफ से आने वाली कोई भी शर्ते नहीं है और न ही पार्टी में शामिल करने वालों की कोई भी शर्त है ।
उन्होंने कहा कि चुनावी दौर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले बड़े नेता और कार्यकर्ता ज्यादा है और जाने वाले कम है । तिजारा विधानसभा के पूर्व मंत्री जगमाल सिंह के बेटे एडवोकेट चंद्रशेखर यादव की दावेदारी को लेकर उन्होंने बताया की यह निर्णयतो पार्टी लेगी और राजनीति के अंदर हर कार्यकर्ता ज़रूरी रहता है लेकिन यह चुनाव कमल के निशान के साथ प्रधानमंत्री के नाम एवं काम पर होंगे जिसके साथ राजस्थान के अंदर निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकार बनती नज़र आएगी।
इस अवसर पर एडवोकेट चंद्रशेखर यादव ने कहा की पार्टी अगर उन्हें मौका देती है तो निश्चित रूप से पार्टी के लिए काम करेंगे। इस बार के चुनाव निश्चित रूप से दिलचस्प होंगे पिछली बार पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वितरण में कहीं कमी रही है जिससे यहां के स्थानीय जनता में नाराजगी रही थी।
अब दोनों ही पार्टियां यहां पर टिकट भी निश्चित रूप से सोच समझ कर ही देंगी। यहां का चुनाव भी दिलचस्प होने वाला है उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि पिता स्वर्गीय जगह जगमाल सिंह यादव की प्रतिष्ठा को पूरी तरह कायम रखें और उनके पद चिन्हों पर चलें । उन्होंने मंच से यह बात साफ कही की वह राजनीति से कोई संन्यास नहीं ले रहे है । यहां उल्लेखनीय है कि खुद चंद्रशेखर यादव जनता दल के टिकट पर तिजारा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है और उसके बाद अब वे भाजपा में पूरी तरह सक्रिय नजर आते है ।