Friday, March 14, 2025
24.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaनोएडा और कानपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बनेगा रास्ता...

नोएडा और कानपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बनेगा रास्ता आसान, जाने रूट

Google News
Google News

- Advertisement -

एक्सप्रेसवे नोएडा से कानपुर के बीच जल्द बनने जा रहा है। एक कनेक्टर रोड इस एक्सप्रेसवे से हापुड़ को जोड़ने के लिए 60 किमी लम्बी बनाई जाएगी। आपको बता दे यह एक्सप्रेसवे हापुड़ से कानपुर के बीच बनने वाला था। लेकिन इसके प्रस्ताव के बाद में बदलाव कर दिया गया।

इस बारे में बदलाव जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ध्यान में रखते हुए किए गए है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियरों द्वारा DPR तैयार कर लिया गया है जिसे मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधीन तैयार किया जाएगा। 

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर की माने तो नोएडा कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कानपुर से कन्नौज के बीच मौजूद जीटी रोड के ऊपर ही किया जाएगा। अलीगढ होते हुए यह एक्सप्रेसवे नॉएडा आएगा। इस दौरान यह एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर के आसपास वाहनों की आवाजाही हो सके इसके लिए लूप तैयार किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे आगे सिरसा तक जाएगा। इसी मार्ग को पकड़कर आगे ईस्टर्न पेरिफेरल को रास्ते यात्री गाजियाबाद और फरीदाबाद जा सकेंगे।

बता दे कि अंतरराष्ट्रीय जेवर हवाईअड्डा के निर्माण का कार्य नोएडा में हो रहा है। एक सर्वे में यह सुझाव दिया गया। जिसमे उन्होंने कहा कि 6 लेन का एक्सप्रेसवे तैयार किया जाए। ऐसे इसलिए है क्योकि इस रूट पर  जेवर हवाई अड्डे के तैयार होने के बाद यातायात बढ़ेगा। इसी मार्ग पर जीटी रोड का ट्रैफिक भी ट्रांसफर होगा। इस कारण ट्रैफिक की समस्या न हो इसलिए 6 लेन का एक्सप्रेसवे तैयार किया जाए। इसी कड़ी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा यह सुझाव दिया गया कि अगर जेवर के रास्ते हापुड़ को सीधे कानपुर-नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाए तो इसका लाभ काफी लोगों को मिलेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

पोक्सो एक्ट के मामले में पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने आरोपी को लक्खीसराय बिहार से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा महिला विरुद्ध अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते...

बिहार से लेकर आई थी गांजा, 2.9 किलोग्राम गांजा सहित महिला आरोपी गिरफ्तार

2.9 किलोग्राम गांजा सहित महिला आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, बिहार से लेकर आई थी गांजा,फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त...

Recent Comments