हरियाणा के रेवाड़ी में अकाउंटेंट के अपहरण का मामला सामने आया है। अकाउंटेंट ने रेवाड़ी जिले के गांव के निवासी शराब के ठेकेदार व अन्य लोगों पर अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने ठेकेदार व उसके साथियों सहित कई लोगों के खिलाफ अपहरण व लूटपाट का केस दर्ज किया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में अकाउंटेंट ने बताया कि गत वर्ष निवासी लवली यादव व उसके रिश्तेदार रुपेश के शराब के ठेके का हिसाब किताब करने का काम करता है। हर महीने शराब ठेकों की पर्ची लेकर हिसाब करता है। 23 जुलाई को लवली ने उसे फोन करके अपने घर बुलाया। उसने आरोप लगाया है कि घर पहुंचते ही उसे कमरे में बंद कर दिया और मारपीट शुरू कर दी।
लवली ने रूपेश बने दो लड़कों को पहले ही बुला रखा था जिसने उसके साथ मारपीट की इसके बाद वह उसे कार में डालकर खंडहर मकान में ले गए। वहां बदमाश किस्म के लोग पहले ही मौजूद थे।
सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू की उसका गला दबाने का प्रयास किया।पुलिस को शिकायत करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रभावशाली है और उसे अपनी जान माल का खतरा है।