मणिपुर हिंसा की आग ना मणिपुर में बूझ रही है ना ही यह देश में बूझ पा रही है। इस गंभीर मामले को लेकर जहां लोगों में आक्रोश है तो वहीं सियासी गलियारों में भी तेज गर्मी देखने को मिल रही है। विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं अविश्वास प्रस्ताव भी दे दिया गया हालांकि अब इस गंभीर विषय पर चर्चा की तारीख मुकर्रर हो गई है। लेकिन इसी बीच अपने चीर-परिचीत अंदाज के लिए जाने जाने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री दोषी है और वे सामना नहीं कर सकते हैं।
मीडिया की खबरों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव का यह कहना है कि अभी तक मणिपुर को लेकर संसद में चर्चा शुरू नहीं की क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी है और इस बात का सामना नहीं कर सकते हैं, इसके साथ ही जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने कहा था कि 2024 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद मोदी विदेश में बस जाएंगे तो इसके जवाब में उनका यह कहना था कि वे बाहर अपनी जगह ढूंढ रहे हैं उन्हें फर्डीनेस मार्कोस की तरह भागना होगा क्योंकि उन्होंने बहुत पाप किया है।
गौरतलब है कि रविवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हार को लेकर चिंता में है और वह विदेश में ठिकाना तलाश रहे हैं। इसके साथ ही आरजेडी प्रमुख लालू यादव जी ने ये भी कह डाला कि यह मोदी है जो अपना पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं, यही कारण है कि वह सभी देशों का दौरा कर रहे हैं और ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आराम से रह सके और पिज़्ज़ा मोमोज और चाउमिन का लुत्फ उठा सकें।