हरियाणा के मेवात नूंह में हुई हिंसा के बाद हिंसा की लपटें अलग–अलग जिलों में भी पहुंची। इसी के साथ इस हिंसा पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सरकार ने हिंसा को लेकर बयान दिया कि इस हिंसा को साजिश के तहत अंजाम दिया गया क्योंकि इस तरह की घटना अचानक से नहीं की जा सकती है। पहले से ही उपद्रवी पूरी तैयारी कर बैठे थे और पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं को उन्होंने अंजाम दिया। तो वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम ने हिंसा को लेकर आयोजकों पर पूरी जानकारी न देने का आरोप लगाया।
सरकार के इस बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल पूछा है, उन्होंने कहा कि अगर साजिश के तहत हिंसा फैलाई गई तो उस वक्त सरकार क्या कर रही थी। क्यों सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई थी। पुलिस प्रशासन ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रशासनिक अचूक है, प्रशासन की बहुत बड़ी विफलता है।
तो आपको बता दें कि पुलिस भी साजिश की बात कह रही है।
आपको ये भी बता दें कि हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने ये भी कहा है कि सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती है, माहौल को सुधारने की जरूरत है हर व्यक्ति की सुरक्षा ना पुलिस कर सकती है ना ही सेना। सभी को सामाजिक सद्भाव के साथ रहना पड़ेगा। सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य में केंद्रीय बल की 20 टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है। नूंह में 14, पलवल में तीन, दो गुरुग्राम में और एक टुकड़ी को फरीदाबाद में तैनात किया गया है।मीडिया की तरफ से मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा गया तो सीएम ने कहा कि हमारे पास उसको लेकर इनपुट नहीं है। राजस्थान सरकार की हम मदद कर रहे हैं। क्योंकि मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान सरकार नहीं किया था राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है राजस्थान पुलिस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। इसके साथ ही सीएम खट्टर ने यह भी बताया कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में 2 होमगार्ड समेत6 लोगों की मृत्यु हुई है, इन मामलों में 116 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है स्थिति अभी सामान्य है
तो वहीं हिंसा के इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सरकार स्पीच हेट पर रोक लगाए। इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। कुछ गांवों से खबरें ऐसी भी आई की लोग पलायन कर रहें है हालांकि पुलि प्रशासन की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया है। लेकिन नूंह और उसके आस–पास के इलाकों में माहौल तनाव और दहशत वाला बना हुआ है।