देश रोज़ाना: हरियाणा के कैथल से रोडवेज बस कर्मी के साथ मार पीट का मामला सामने आया है। रविवार को बाहरी वाहन की एंट्री पर विवाद हो गया, जिसके बाद इस मामले को लेकर रोडवेज कर्मी व युवक के बीच बहस हो गई। इस बहस के बाद काफी लोग इक्क्ठे हो गए। और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जब बहस ने बड़ा रूप धारण कर लिया तो अन्य रोडवेज कर्मियों ने बीच-बचाव किया। और मामले का सुलह कराया।
सुबह करीब 7 बजे नए बस स्टैंड पर चार से पांच युवक थार गाड़ी में सवार होकर आए थे। युवाओं ने अपनी थार को बस काउंटर के आगे खड़ा कर दिया। थार के कारण परेशानी हो रही थी। जिसके बाद कुरुक्षेत्र काउंटर पर लगी बस के चालक ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा। इसके बाद वे बहस करने लगे। जब रोडवेज कर्मियों ने विरोध किया तो युवाओं ने कर्मियों से हाथापाई की। रोडवेज कर्मियों ने रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग को लिखित में शिकायत भेजी है।
रोडवेज यूनियन के चालक नवासा राम ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे थार गाड़ी में चार से पांच युवक आए और काउंटर पर लगी बस के आगे खड़ा किया। उस समय युवाओं को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वे नहीं माने। उल्टा बहस की। इस मामले में रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। इस मामले में पुलिस में शिकायत विभाग की तरफ से भेज दी गई है।