देश रोज़ाना: हरियाणा की रोहतक से स्वागत चंद्रशेखर का नाम बदलकर महाराजा रणवीर सिंह रोहिल्ला रखने पर एक विवाद का मामला सामने आया है। बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 के स्वागत द्वार से शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम हटाकर महाराज रणवीर सिंह रोहिल्ला रखा गया, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, शहर के देशभक्त नागरिक भड़क गए और इंटरनेट पर पार्षद ज्योति पवन रोहिल्ला से लेकर नगर परिषद प्रधान सरोज राठी पर सवाल उठाए गए।
नगर परिषद ने करीब 3 से 4 साल पहले सेक्टर 7 में निरोग कुंज के सामने गेट पर शहीद चंद्रशेखर स्वागत द्वार का निर्माण करवाया गया था। इस पर एक तरफ चंद्रशेखर आजाद और दूसरी तरफ तत्कालीन पार्षद सत्य प्रकाश चित्र तत्कालीन प्रधान शीला राठी के फोटो थे। इसके बाद चुनाव हुए तो पार्षद और प्रधान बदल गए।
नगर परिषद की 13 मई 2023 की बैठक में प्रधान की अनुमति में इस मुद्दे को रखा गया और इस स्वागत द्वार से संबंधित प्रस्ताव भी पास किया गया। इसमें वार्ड 28 में निरोग कुंज के सामने स्वागत द्वार का नाम महाराजा रणवीर सिंह रोहिल्ला रखने के अलावा लाइन पार्क गली नंबर 7 के आगे स्वागत द्वार और नहरा_नहरी रोड पर गंदे नाले के आगे चौक का नाम महाराजा रणवीर सिंह रोहिल्ला रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।
वार्ड में शहीद चंद्रशेखर आजाद के स्थान पर महाराजा रणवीर सिंह रोहिल्ला का नाम लिखा गया था। राजा रणवीर सिंह रोहिल्ला और शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र है और दूसरी तरफ पार्षद ज्योति पवन रोहिल्ला सरोज राठी के चित्र लगाए गए हैं। पदाधिकारी है कि यह गलती से गया था।