इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा मामले में हरियाणा सरकार को अब झटका लगा है। इस मामले की सुनवाई पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में होनी है। जिस पर अभय चौटाला ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार को आदेश दिए। इस मामले पर अब कोर्ट का कहना है कि जैन परिवर्तन यात्रा के दौरान इनेलो विधायक की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी कुछ दिन पहले अभी चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी।
हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका देखी की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 10 अगस्त की तारीख तय की थी।हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला के विधायक बेटे अभय चौटाला को जान से मारने की 15 दिन पहले धमकी दी गई थी। अभय चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव दी है। धमकी वाली कॉल उनके निजी सचिव के पास आई थी जिस नंबर से कॉल आई थी। वह नंबर विदेशी था पुलिस ने सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धमकी के बाद अबे चौटाला की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके साथ पुलिस की अतिरिक्त गाड़ियां भी तैनात कर दी है। अभय चौटाला ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है, नहीं उन्हें इस बात की कोई परवाह है।