मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में विपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तीन दिन की चर्चा हुई बहस हुई और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। बहस के दौरान सत्ता और विपक्ष की तरफ से राजनेताओं ने अपने अपने विचार रखें बहस के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी का भी संबोधन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर कॉन्ग्रेस और विपक्ष के नए गठबंधन इंडिया को लेकर कटाक्ष किए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में सत्ता वापसी का भी इशारा दिया। और अब इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी पर निशाना साधा राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर को जलाना चाहते हैं, वहां की आग नहीं बुझाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने इसी के साथ यह भी कहा कि मैंने सदन में भारत माता की हत्या का बयान दिया था। वह इसीलिए ही कहा था क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में मणिपुर पर मात्र 2 मिनट ही बोला। पीएम मोदी सदन में हंस रहे थे और मणिपुर जल रहा है। क्या प्रधानमंत्री मोदी को यह सब शोभा देता है। क्योंकि मणिपुर में महीनों से आग लगी हुई है लोग मारे जा रहे हैं मैं वहां पर गया हूं मैंने वहां की स्थिति को देखा है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या वाले बयान पर भी सफाई दी उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में 19 साल हो गए हैं और मैं हर राज्य में गया हूं लेकिन 19 साल में जो मैंने मणिपुर में अब देखा और सुना है वह कभी नहीं देखा। मैंने मणिपुर में जाकर वहां के हालात को देखा है। दोनों ही जगह पर मैतयी और कुकी को अलग करना पड़ा दोनों ही एक दूसरे को मारना चाहते हैं। इसलिए मैंने कहा कि हिंदुस्तान में भारत माता की हत्या कर दी गई है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के मणिपुर ना जाने पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि देश का पीएम ऐसे कैसे बोल सकता है कि मैं वहां नहीं जाने का कारण नहीं बता सकता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे तो दो दिन में मणिपुर की आग बुझ सकती है वहां पर सेना को भेजा जाए। सेना दो दिन में ही मणिपुर के हालात पर काबू पा सकती है। इसके साथ उन्होंने कहां की भारत माता की रक्षा के लिए जहां भी जरूरत होगी मैं वहां खड़ा मिलूंगा।