हरियाणा में इन दोनों मानसून का सीजन चल रहा है और मानसून के सीजन में काफी जानवर बाहर निकल आते हैं। ऐसे में फतेहाबाद जिले में सांप व अन्य जंतु निकल रहे हैं कब्र जैसे खतरनाक प्रजाति के सांप आबादी की तरफ आ रहे हैं। शनिवार को खान मोहम्मद एक मकान में कोबरा घुसाया और मंदिर जाकर फन फैला बैठे रहे।
वहीं भुना क्षेत्र में इंटरलॉक टाइल्स की फैक्ट्री में भी कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया।स्नेक मैन पवन जोगल की विक्रम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप पकड़े और उन्हें जंगलों में छोड़ दिया उधर टोहाना क्षेत्र में हिम्मतपुरा के पास एक ढाणी में दुर्लभ प्रजाति मिली यह छिपकली की एक प्रजाति थी वन्य जीव रक्षक नवजोत सिंह ढिल्लों के अनुसार पहली बार क्षेत्र में यह लोग मॉनिटर लिजर्ड देखने को मिला है जिसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
टोहाना में पहली बार पीली बड़ी के लिए देखी गई है। जो अक्सर नदी क्षेत्र या फिर गंगा किनारे जंगलों में देखने को मिलती है। यहां हिम्मतपुरा क्षेत्र में पहली बार इसे देखा गया माना जा रहा है, कि बाढ़ के कारण यह छिपकली यहां तक पहुंची है। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि छिपकली शेर बाग जैसे जंगली जानवर कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आती है।