Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAहर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीसी ने ली सामाजिक संगठनों की...

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीसी ने ली सामाजिक संगठनों की बैठक

Google News
Google News

- Advertisement -

सुरेंद्र इंदौरा, देश रोजाना  

रेवाड़ी। आजादी अमृत महोत्सव के समापन श्रृंखला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तत्वावधान में 13 अगस्त से मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा उन्हें इसके लिए प्रेरित किया।

बैठक में डीसी रजा ने बताया कि 13 अगस्त से मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में भारी उत्साह व जोश है। सभी पर देशभक्ति का रंग चढ़ने लगा है। सभी लोगों ने 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का मन बना लिया है।  उन्होंने बताया कि इस बार का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बेहद खास रहेगा। इन दिनों के दौरान पूरा जिला तिरंगामय नजर आएगा। डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के मद्देनजर हर घर तिरंगा फहराने के लिए गरिमामयी ढंग से रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक संस्थानों के साथ मिलकर सभी घरों व संस्थानों पर तिरंगा फहराने के लिए एकजुटता के साथ कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। अभियान के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जनसाधारण में देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए राष्ट्रीय एकता के प्रतीक राष्टध्वज के प्रति सम्मान को प्रगाढ़ करें और प्रत्येक जन को इससे जोड़ें।

25 रुपये में मिलेगा तिरंगा

उपायुक्त ने बताया कि तिरंगा बिक्री के लिए प्रत्येक राशन डिपो को केंद्र बनाया गया है। कार्ड धारक स्वेच्छा से 25 रुपये देकर तिरंगा खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि तिरंगा खरीदने के लिए किसी पर बाध्यता नहीं है। बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियारसिंह, एसडीएम बावल डॉ. जितेंद्र सिंह, डीएमसी उदयसिंह तथा सीटीएम जयप्रकाश के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Recent Comments