देश रोज़ाना: मंगलवार सुबह नूंह मार्ग पहाड़ में हरियाणा रोडवेज की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए।लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बस गहरी खाई में गिरते-गिरते बच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
नूंह रोडवेज बस के खलासी विक्रम से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह बस नारनौल से नूंह के लिए चली थी। जिसमें करीब 30-35 सवारियां मौजूद थी
सुबह नो बजे के करीब नूंह थाना सीमा क्षेत्र में मेवात पॉइंट पर पहाड़ की ढलान में उतरते हुए अचानक बस का ब्रेक प्रेशर डाउन हो गया। इस दौरान बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को गहरी खाई में गिरने से बचा लिया, उन्होंने बस को पहाड़ में एक टीले की ओर मोड़ दिया। जिसमें बस उलझ कर रुक गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
हालांकि, बस में सवार लोग बुरी तरह घबरा गए। इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।जिनकी मदद से सभी बस से सुरक्षित निकलकर बाहर आ गए।
इस बारे में नूंह रोडवेज डिपो महाप्रबंधक एकता का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त बस किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाले बेड़े में शामिल थी। दुर्घटना में हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हादसे में कोई भी सवारी चोटिल नहीं हुई है।