Bihar News : बिहार के सुपौल में एक बड़ा हादसा सामने आया है। बिहार के सुपौल जिले में कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब अचानक गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और 40 मजदूर मलबे में दब गए। राज्य के सड़क निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने हादसे की जांच के आदेश दिइ हैं। उन्होंने कहा, ‘निर्माणाधीन पुल के ढहने की जांच कराई जाएगी और दोषी इंजीनियरों और काम करने वाली कंपनी के खिलाफ नियमानुसार जांच की जाएगी।’
मृतक के परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव दल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहत कार्य अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : BJP के बाद JDU ने तय किया उम्मीदवार, JDU की ओर से संजय झा जाएंगे राज्यसभा
दोषी के विरुद्ध हर हाल में की जाएगी कार्रवाई
पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि आज मुझे सुपौल-मधुबनी के भेजा-बकौर के बीच कोशी नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है और कुछ अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। यह घटना बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली है। प्रशासन को घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने और उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्माणाधीन पुल के ढहने की जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों, इंजीनियरों और कार्यदायी कंपनी के खिलाफ नियमानुसार जांच कार्रवाई की जाएगी। डबल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी को भी जनता का धन लूटने की इजाजत नहीं दी जा सकती। यदि जांच में यह बात सामने आती है तो जिम्मेदार कर्मियों व कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर हम लगातार NHAI के अधिकारियों के संपर्क में हैं और सभी जरूरी जानकारी ले रहे हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/