Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBiharदयानिधि के बयान पर गरमाई राजनीती, सम्राट चौधरी बोले, माफी नहीं मांगी...

दयानिधि के बयान पर गरमाई राजनीती, सम्राट चौधरी बोले, माफी नहीं मांगी तो आंदोलन करेगी बीजेपी

Google News
Google News

- Advertisement -

हिंदी बोलने वाले लोगों को लेकर डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश और बिहार के हिंदी बोलने वाले लोग आते हैं और यहां कंस्ट्रक्शन मजदूर या सड़कों और शौचालय की सफाई का काम करते हैं। डीएमके सांसद की इस विवादित टिप्पणी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर अब राजनीति गरमाई हुई है।

इस मामले पर पूरे देश में जमकर बयानबाजी हो रही है। वहीं, इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से जानना चाहता हूं कि जिस तरीके से डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने बिहार का और बिहारी का अपमान किया है क्या उस अपमान के लिए राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड माफी मांगेगी। भारतीय जनता पार्टी और बिहार के लोग किसी भी हालत में इस तरह का अपमान सहने का काम नहीं करेंगे, दयानिधि को माफी मांगनी चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।

लालू के परिवार पर क्या बोले चौधरी?

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार के लिए ईडी-सीबीआई एक गहना है। ये वे भ्रष्टाचारी लोग हैं जिन्होंने बिहार को केवल लूटने का काम किया है। रेलवे में नौकरी के नाम पर बिहार के बच्चों के भविष्य को खराब करके जमीन लेने का काम किया। ये लोग लुटेरे हैं। इन लोगों ने बिहार को लूटकर अपनी तिजोरियां भरने का काम किया है। किसी तरह का नोटिस दीजिए इन लोगों को शर्म नहीं आती है यह लोग बड़े मजे से रहते हैं। याद कीजिए जब लालू प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया था तब वह हंसते हुए जा रहे थे।

‘इंडिया’ गठबंधन के लोगों को दी खुली चुनौती

वहीं पिछले कई दिनों से तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार मंच साझा नहीं कर रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग समझ चुके हैं और ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगों को खुली चुनौती देता हूं कि 2024 के चुनाव में किसी का खाता नहीं खुलेगा चाहे वह नीतीश कुमार हो या लालू यादव हो या लाल झंडे के लोग हो।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments