बच्चन परिवार की मैनेजिंग डायरेक्टर के बेटे की रिसेप्शन पार्टी में नहीं दिखी Aishwarya rae bachchan
पूरा परिवार कपल के साथ स्टेज पर पोज देते दिखा लेकिन नहीं दिखी Abhishek & Aishwarya की जोड़ी
Bollywood News: बॉलीवुड जगत में आए दिन अजीबो गरीब खबरें viral होती रहती है ऐसे में बॉलीवुड जगत का बच्चन परिवार पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है । बीते कुछ समय से abhishek & aishwarya के तलाक की खबरे थमने का नाम ही नहीं ले रही । जैसे तैसे बेटी के ऐन्यूअल फंगक्शन में दोनों साथ दिखे तब जा कर उनके तलाक की अफवाह समाप्त हुई लेकिन अब फिर कुछ ऐसा हो गया जिसकी वजह से एक बार तलाक की अफवाह जंगल की आग की तरह फैल रही है । तो चलिए बात ते है की क्या है पूरा मामला ?
बच्चन परिवार के मैनिजिंग डायरेक्टर के बेटे के रीसेप्शन की पार्टी जो की मुंबई में हो रही थी उस पार्टी में पूरा का पूरा बच्चन परिवार देखने को मिल नहीं दिखी तो केवल बहुरानी ऐश्वर्या । जी हाँ दोस्तों इस ईवेंट में पूरा परिवार स्टेज पर कपल के साथ पोसे मारते हुए तस्वीर क्लिक कराते हुए दिखे लेकिन बहुरानी को शादी भूल गए । ऐसा हम नहीं जनता के बीच चर्चा चल रही है इसलिए एक बार फिर से abhishek & aishwarya की तलाक की खबरें विरल हो रही है ।
इससे पहले भी एक बार ऐसा हुआ जिसकी वजह से लोगों के बीच ये चर्चा हुई की abhishek & aishwarya का तलाक होने वाला है शायद । दरअसल ये बात है मशहूर बिसनेस्स मन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का , जी हाँ अनंत अंबानी की शादी में भी ऐसा कुछ हुआ जिसकी वजह से abhishek & aishwarya के तलाक की अफवाह उड़ने लोगों ,एन उड़ने लगी। इस ईवेंट में भी ऐश्वर्या और आराध्या बाकी बच्चन फैमिली से अलग-अलग घूमते दिख रहे थे ।
इन सभी बातों को सुनते हुए आपको क्या लगता है क्या कारण हो सकते है इन दोनों की इस अफवाह के उड़ने पीछे ?