Wednesday, March 12, 2025
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - Deshrojanaमारुती सुजुकी ने फिर 87,599 वाहनों को किया रिकॉल, हैंडलिंग में आई...

मारुती सुजुकी ने फिर 87,599 वाहनों को किया रिकॉल, हैंडलिंग में आई कमी

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ना: मारुती सुजुकी ने एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण हज़ारों की संख्या में वाहनों को वापस बुला लिया है। कम्पनी के इस रिकॉल में 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 तक बनाये गए सभी वाहनों को तकनीकी खराबी के कारण वापस बुला लिया गया है इन वाहनों में 87,599 वाहन शामिल है। मारुति सुजुकी ने 24 जुलाई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।

स्टेरियिंग टाई रोड में कुछ कमी आने के कारण गाड़ियों की हेंडलिंग और घुमाने फिराने में काफी दिक्क़ते हो रही है। कंपनी ने बताया कि मारुती सुजुकी के अधिकृत वर्कशॉप के ओनर्स से सम्पर्क करेंगे। जहां गाड़ियों में आने वाले डिफेक्ट को सही किया जायेगा। कार मालिकों को खराब पार्ट की जानकारी दे दी जाएगी। डिफेक्ट सुधारने या पार्ट्स बदलने के लिए कस्टमर से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मारुती सुजुकी ने एक ही साल में 4 बार गाड़ियों को रिकॉल किया है। 2019 से 2016 के बीच बनाई गई गाड़ियों के वैक्यूम पंप में खराबी आने के कारण बलेनो की 7,213 यूनिट्स को रिकॉल किया गया था। लेकिन, प्रीमियम हैचबैक के RS वैरिएंट का डिफेक्ट सही किया था।

पिछले साल मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने तीन मॉडलों वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 यूनिट भी वापस बुलाई थीं। इसका कारण रियर ब्रेक असेंबली पिन में गड़बड़ी थी। इन व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच की गई थी। इस तरह से मारुती सुजुकी अपनी कार्स बनाने में कई गलतियां करती है, तो वहीँ ें गलतियों को स्वीकार कर उन्हें सुधरती भी है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

होली पर हुड़दंगबाजो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, शांति भंग करने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई

थाना पुलिस, यातायात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की टीम फिल्ड मे रहेगी तैनात, अलर्ट मोड में की जाएगी पुलिस पेट्रोलिंगफरीदाबाद पुलिस की तरफ...

Recent Comments