देश के सबसे बड़े बैंक को नया चेयरमैन (SBI New Chairman) मिलने वाला है। यह कई मायनों में महत्वपूर्म है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही नया चेयरमैन अप्वाइंट करने जा रहा है। सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने शनिवार को एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए बैंक के सीनियर-मोस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) के नाम की सिफारिश की है। शेट्टी को जनवरी, 2020 में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर चुना गया था। फिलहाल में वे इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं।
SBI New Chairman: दिनेश कुमार की जगह लेंगे शेट्टी
फिलहाल दिनेश कुमार खारा स्टेट बैंक के चेयरमैन (SBI New Chairman) हैं। खारा की आयु 28 अगस्त को 63 साल हो जाएगी। यह एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए अपर एज लिमिट है। यानी इसके बाद सेवा विस्तार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी दिनेश कुमार खार की जगह चेयरमैन बनेंगे। बता दें कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर्स की तलाश करने वाली संस्था फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था। ब्यूरो ने बयान में कहा कि प्रदर्शन, ओवरऑल अनुभव और मौजूदा पारामीटर को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है।
अंतिम फैसला लेगी कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी
परंपरा के अनुसार, चेयरमैन (SBI New Chairman) की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर में से की जाती है। एफएसआईबी कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी (ACC) को नाम की सिफारिश करेगा। जो इस संबंध में अंतिम फैसला लेगी। एसीसी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
एसबीआई के शेयर का हाल
एसबीआई के शेयर की बात करें तो अभी उसमें मामूली बढ़त है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर मामूली बढ़त के साथ 848.85 रुपये पर पहुंच बंद हुए। 3 जून 2024 को शेयर 912.10 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 543.15 रुपये है।