Thursday, March 13, 2025
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - Deshrojanaक्‍या बोले अंबानी अपने बच्‍चों के बिजनेस रिपोर्ट कार्ड पर

क्‍या बोले अंबानी अपने बच्‍चों के बिजनेस रिपोर्ट कार्ड पर

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: दुनिया के अमीरों में अपना नाम लिखवाने वाले अंबानी जो देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है, रिलायंस इंडस्ट्रीज उसके मालिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रॉफिट की बात की जाए तो 11 फ़ीसदी गिर गया है और 16, 011 करोड़ रुपए रहा जबकि रेवेन्यू में भी 5.3 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को अपने बिजनेस की जिम्मेदारी दे दी है, बड़ी बेटे आकाश अंबानी टेलीकॉम बिजनेस को संभालते हैं। जबकि रिटेल बिजनेस मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी देखती है। वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी ऑयल रिफायनिंग और पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

आकाश अंबानी को दी गई रिलायंस टेलीकॉम कंपनी जिओ का जून का तिमाही स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट 12 फ़ीसदी बढ़कर 4 863 करोड़ रुपए रहा तो वहीं ऑपरेशन से भी उनका रेवेन्यू 10 फ़ीसदी बढ़ गया और 24042 करोड़ रुपए हो गया। लेकिन हैरानी की बात यह है रिलायंस जिओ का ये 6 तिमाहियों में सबसे खराब प्रॉफिट और रेवेन्यू ग्रोथ है। और अगर वहीं बेटी ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल का प्रॉफिट देखें तो पिछले साल के मुकाबले 18.8 फ़ीसदी उछलकर दो चार सौ 48 फ़ीसदी रहा। कंपनी ने इस दौरान ग्रॉस रिवेन्यू 19 परसेंट की तेजी के साथ 69 948 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल ने तेजी से अपनी बढ़ोतरी की है और इस तिमाही में 555 नए स्टोर भी खोले हैं रिलायंस रिटेल के अट्ठारह 446 स्टोर हो गए हैं, छोटे बेटे अनंत अंबानी की बात की जाए तो 2023 24 की पहली तिमाही में कच्चे तेल की कीमतों में 31 फ़ीसदी की गिरावट होने के कारण O2C राजस्व में तेजी से गिरावट दर्ज की गई इसलिए पिछले साल के मुकाबले 4.7 फ़ीसदी कम है रिलायंस का कंसोलिडेटेड राजस्व।


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहां है कि इस तिमाही में रिलायंस का मजबूत परिचालन और प्रदर्शन यह दिखाता है कि हमारे विभिन्न व्यवस्थाओं में हम औद्योगिक और उपभोक्ता सेगमेंट की मांगों को पूरा करते हुए दमदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रमाण है होली

वी के पूजाभारत एक कृषि प्रधान देश है, और जैसा कि सभी को विदित है कि कृषि ही मनुष्य की आजीवका का प्रमुख साधन...

होली पर हुड़दंगबाजो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, शांति भंग करने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई

थाना पुलिस, यातायात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की टीम फिल्ड मे रहेगी तैनात, अलर्ट मोड में की जाएगी पुलिस पेट्रोलिंगफरीदाबाद पुलिस की तरफ...

प्रसिद्धि की बैसाखी बनता साहित्य में चौर्यकर्म

-डॉ. सत्यवान सौरभसाहित्यिक चोरी साहित्यिक क्षेत्र में एक बड़ी चुनौती बन गई है, जहाँ एक लेखक के विचारों, शब्दों या रचनाओं पर दूसरे लेखक...

Recent Comments