देश रोज़ाना: हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है। पानीपत से बदमाशों का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने उन लोगों पर हमला किया है जो खुद लोगों को सुरक्षित महसूस कराते है। डायल 112 की टीम के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की है। रंजिश के चलते बदमाशों ने इंचार्ज और ड्राइवर पर हमला किया है। हमले के दौरान सिपाही की वर्दी फट गई और चोटें भी आई है। पुलिस ने मौके पर बदमाशों को पकड़ना चाहा लेकिन नाकाम रहे।
इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कार में वह और ड्राइवर संदीप मौजूद थे। तभी 3 युवक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर आए और अपनी बाइक डायल 112 की गाड़ी के सामने खड़ी कर दी। जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को हटाने के लिए कहा तो तीनों युवक गाली -गलौच करने लगे और जोर-जोर से चिल्लाकर बोलने लगे कि “देर रात तक घूम-घूमकर लोगों को परेशान करते हो”। मारपीट करने के दौरान तीनों आरोपी नकाबपोश थे। केवल एक ही नाम सुनाई दे रह था। अजय”
जैसे ही बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू की तो ड्राइवर संदीप ने अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी सहायता के लिए बुलाया लिया जिन्हे आता देख तीनों बदमाश मौके से फरार होने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने एक बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन वह भी हाथापाई करते हुए वहां से भाग निकला एक बदमाश का फोन वहीं गिर गया जिसके आधार पर अब पुलिस सबूत जुटाने की कोशिश करेगी। जिसके बाद बदमाशों पर उचित क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस प्रशासन पर इस तरह से हमला होना कोई मामूली बात नहीं है। लगातार हरियाणा में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। तो वहीं कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन का खौफ भी अब अपराधियों में खत्म होता नज़र आ रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह सख्त से सख्त कानून अपने क्षेत्र में लागू करके अपना ओहदा कायम रखे।