Tuesday, May 21, 2024
39.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEducation News in hindi - DeshrojanaBest Course 2023 : यह एक कोर्स कर लिया तो कहीं नहीं...

Best Course 2023 : यह एक कोर्स कर लिया तो कहीं नहीं खाएंगे मात, महीने में कमायेंगे लाखों रुपए

Google News
Google News

- Advertisement -

अगर आप लंबे समय से अपने करियर (Career) को लेकर परेशान है और आपको समझ नहीं आ रहा है, कि आप कौन- सा कोर्स करें तो आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारें में बताएंगे जिसे करने के लिए आपको हायर एजुकेशन (Higher Education) की भी जरुरत नहीं है।



पढाई पूरी होने के बाद हर युवा को अपने करियर की टेंशन (Tension) सताने लगती है। कुछ युवा सरकारी नौकरी पाने की दौड़ में शामिल हो जाते है और कुछ किसी अच्छे विक्लप (Option) की तलाश में जुट जाते है तो अगर आपको भी अपने करियर की टेंशन सता रही है और समझ नहीं आ रहा, कि आप क्या करें ऐसे में गेमिंग इंडस्ट्री में करियर बनाना आपके लिए बेहद शानदार हो सकता है। इस क्षेत्र में आपको ना सिर्फ अच्छी और मोटी सैलरी (Salary) मिलेगी बल्कि इस काम को करने में आपको बेहद मजा भी आएगा। गेमिंग इंडस्ट्री आज के दौर में उभरता हुआ करियर है। जिसे आप 12वीं के बाद भी आसानी से कर सकते है।



कैसे कर सकते है कोर्स (Course)

गेमिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए आप गेम डेवलपर (Game Developer) या फिर गेम डिजाइनिंग (Game Designer) का कोर्स (Course) कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप 12वीं के बाद गेम डेवलपिंग में तीन साल का कोई डिग्री कोर्स कर लेते है तो यह आपके लिए और बेहतर रहेगा। आप अपनी रूचि के हिसाब से इस क्षेत्र में बेहतरीन काम कर सकते है। आप अपने इंट्रेस्ट (Interest) के हिसाब से गेम डिजाइनिंग में भी कोर्स का चयन कर सकते हैं।



कौन- कौन से कोर्स है शामिल

आप इनमें से अपनी रूचि पर आधारित कोर्स का चयन कर सकते है जिनमें शामिल है –

1 – कंप्यूटर साइंस एंड गेम डेवलपमेंट एनिमेशन

2 – गेम डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट डिप्लोमा इन एनिमेशन

3 – गेमिंग, एंड स्पेशल इफेक्ट

4 – एडवांस्ड डिप्लोमा इन गेम आर्ट एंड थ्री-डी गेम कंटेंट क्रिएशन

5 – मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन

6 – ग्राफ़िक एनिमेशन एंड गेमिंग















- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments