गुरूवार, दिसम्बर 7, 2023
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमDELHI NCR News in hindi - Deshrojanaमानेसर में लगातार दूसरे दिन जारी रही किसानों का भूख हड़ताल

मानेसर में लगातार दूसरे दिन जारी रही किसानों का भूख हड़ताल

Google News
Google News

- Advertisement -

गुरुग्राम/मानेसर। कासन की 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को अच्छी खासी संख्या में क्षेत्र के लोग किसानोे के धरने का समर्थन करने पहुंचें। इसके अलावा कांग्रेस सहित कई अन्य दलों के जिला स्तरीय नेताओं ने भी पीड़ित किसानों से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया।
इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे कासन निवासी रोशन, मानेसर निवासी धर्मबीर, कुफरपुर निवासी महेंद्र, सहरावन निवासी मोून व राजेंद्र यादव से क्षेत्र के प्रबुद्व लोगों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अनशन खत्म करने की अपील भी की, लेकिन वे अपने संकल्प पर अडिग रहे। उसके बाद अब क्षेत्र की सरदारी द्वारा किसानों के समर्थन में जल्द ही महापंचायत बुलाने की तैयारी की जा रही है।


अनशन कर रहे किसानों ने कहा कि वे पिछले एक वर्ष से पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ने वार्ता के जरिए समस्या के समाधान का झांसा देकर कदम-कदम पर किसानों को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत और प्रयास ईमानदार होते तो आज किसानों को इस तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी में अनशन पर बैठेने लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग पूरा नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए।

भाजपा को भारी पड़ेगी किसानों की अनदेखी : राजेश यादव
मानेसर। किसानों को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता राजेश यादव ने प्रदेश की खट्टर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार के कुशासन से आज किसानों के साथ-साथ समाज का हर वर्ग परेशान है। ये शर्म की बात है कि देश की जनता का पेट भरने वाला किसान जिसे अन्नदाता कहा जाता है, आज अपने हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसानों की अनदेखी भारी पड़ेगी। एक ओर भाजपा नेताओं द्वारा जहां खुलेआम संसाधनों की लूट की जा रही है वहीं किसान अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर है। आज केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ समाज के सभी वर्गो में भारी रोष व्याप्त है जिसकी वजह से आगामी लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना तय है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Dunki Advance Booking: विदेशों में शुरू हुई Dunki की एडवांस बुकिंग, भारत में भी जल्द खुलेगी विंडो

Dunki Advance Booking Overseas : इस समय सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी चर्चाओं में बनी हुई है। इस बीच डंकी की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जिसके चलते विदेशों में इस मूवी की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

Viral Video: क्या आपने कभी Apple Idli खाई है ? वीडियो में देखिए कैसे बनती है

Apple Idli: आपने रसगुल्ला इडली, नारियाल पानी इडली और कई तरह की इडली खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी सेब इडली के बारें में सुना है अगर नहीं तो इस वीडियो में देखिए कि यह कैसे बनती है -

मिलावटी दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह लगाम लगाए सरकार

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की हाल में आई रिपोर्ट चिंताजनक है। रिपोर्ट बताती है कि देश भर में 54 में से 50 कंपनियों के कफ सिरप लैबोरेटरी जांच में फेल पाए गए हैं। इन कंपनियों के कफ सिरप देश में ही नहीं, विदेश में भी बिकते हैं।

Recent Comments