देश रोज़ाना: सोमवार 7 अगस्त यानी कल दिल्ली सेवा बिल पास कर दिया गया। जिस पर अरविन्द केजरीवाल ने बयान दिया कि भाजपा अब जान चुकी है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराना अब बड़ा मुश्किल है। अब भाजपा चोर दरवाजे से दिल्ली की सत्ता को हत्याना चाहती है। लेकिन आम आदमी पार्टी को हराना बहुत मुश्किल है। यह बात भाजपा जान जाये।
सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी को अब घमंड हो गया है। वह सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानते है। जानता अब यह बात भाजपा से साफ तौर से बोल चुकी है कि दिल्ली में दखलंदाजी ना करें। लेकिन, शायद पीएम जनता की बात नहीं सुनना चाहती है।
जहां एक तरफ लोक सभा सांसद में अमित शाह बोलते है कि हमारे पास काम करने की शक्ति है। लोगों से उनका अधिकार छीनने की नहीं। लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी है।
दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं जो भी करता हूं दिल्ली की जनता उसमें मेरा समर्थन करती है और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है. बीजेपी सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है। वे विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं। वे मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार जनता उन्हें कोई भी सीट नहीं जीतने देगी।”
दिल्ली बिल सेवा 102 वोट के बाद और जोरदार बहस के बाद पास कर दिया गया। इस बिल में 131 वोट पड़ने थे। लेकिन, बहस के कारण केवल 102 वोट के साथ इसे पास कर दिया गया।
बिल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि दिल्ली भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहते हैं. बिल का एक भी प्रावधान गलत नहीं है। दिल्ली सीमित अधिकारों वाला प्रदेश है. दिल्ली कई मायनों में दूसरे प्रदेशों से अलग हैं। सुप्रीम कोर्ट के किसी फैसले का उल्लंघन नहीं है। दिल्ली की व्यवस्था ठीक करने के लिए ये बिल लाया गया है।