Wednesday, February 5, 2025
14.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDELHI NCR News in hindi - DeshrojanaG-20 सम्‍मेलन के लिए राजधानी तैयार

G-20 सम्‍मेलन के लिए राजधानी तैयार

Google News
Google News

- Advertisement -

भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लगभग 30 दिन का समय बचा है, इसमें भाग लेने के लिए ज्यादातर विदेशी मेहमान 7 और 8 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में एयरपोर्ट पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। विदेशी मेहमानों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। विदेशी मेहमानों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्राध्यक्ष एयरपोर्ट पालम स्टेशन पर अपने विमान से आएंगे तो वही दूसरे विदेशी मेहमान एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर उतारे जाएंगे मेहमानों की संख्या को ध्यान में रखकर अतिरिक्त प्रीमियम लाउंज भी पर बनाए जा रहे हैं। मुख्‍य तौर से इमिग्रेशन काउंटर बनाए जा रहे हैं ताकि जल्दी से जल्दी कागजी कार्यवाही को पूरा किया जा सके।

विदेश मंत्रालय अधिकारी स्वागत के लिए मौजूद होंगे। सुरक्षा के लिए भी चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। सीआईएसएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस तैनात रहेगी और इसके साथ ही डायल के अधिकारी भी तैनात रहेंगे दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा योजना की पूरी तैयारी की गई है लगभग 37000 पुलिसकर्मियों को जी-20 सम्मेलन के लिए तैनात करना था इनमें से करीब 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती प्रगति मैदान के सम्मेलन के दौरान होनी थी 26 जुलाई को प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंडपम का उद्घाटन किए जाने के दौरान पुलिस ने जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर ट्रायल भी किया था।

खबरें ऐसी है की सुरक्षा को लेकर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या में 30 से 40 फ़ीसदी तक की कटौती की जा रही है प्रगति मैदान में लगभग 5000 पुलिसकर्मी को तैनात करना था लेकिन अब करीब 3200 पुलिस कर्मी ही तैनात किए जाएंगे इसी तरह एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या में 20 से 30 की फीसदी की कटौती की गई है ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि चारों तरफ पुलिस ही पुलिस ना दिखाई पड़े।

एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही गाड़ियां खड़ी होंगी और वहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से मंच बनाया जा रहा है, इसके साथ ही राजधानी में बड़े तौर पर तैयारियां चल रही है राजधानी की सड़कों को सजाए जा रहा है केंद्र और राज्य सरकार के विभाग अपने-अपने हिस्से के काम को करने में जुट गए हैं दिल्ली की सड़कों के साथ-साथ बाजारों को भी सजाया जा रहा है,जिसके लिए खुद स्थानीय व्यापार एसोसिएशन की तरफ से योजनाएं बनाई जा रही है कमला नगर के पूरे बाजार को लाइट्स के जरिए सजाया जा रहा है इसके लिए व्यापारियों ने चंदा भी इकठ्ठा किया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्रेडिट कार्ड जेनरेट कराने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर NIT की पुलिस...

माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में बच्चों को मिलेगा पोटरी कुम्हारी कौशल

करनाल: माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। समिति की चेयरपर्सन श्रीमती मेघा...

औषधियों की खोज में लगे रहते थे चरक

बोधिवृक्षअशोक मिश्र भारतीय आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले राजवैद्य चरक पंजाब के कपिल स्थल नामक गांव में पैदा हुए थे। ऐसा माना जाता है।...

Recent Comments