पिछले कई दिनों से हो रही है तेज़ बारिश के चलते देश की राजधानी दिल्ली का मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। हालाँकि जैसे ही बारिश रूकती है तुरंत से ही तेज़ धुप और उमस का सामना लोगो को करना पड़ता है। इसीके चलते यहाँ पर बुधवार को तेज़ धुप देखने को मिली जिसके बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। वैसे तो सामान्य तापमान से 1 डिग्री अधिक तापमान इसी के चलते देखने को मिला इसकी वजह से लोगो को उमस का भी सामना करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिन और दिल्ली में हलकी बारिश देखने को मिल सकती है। हालाँकि दिल्लीवासियों को इससे कोई राहत नहीं मिलने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली में 22 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। दिल्ली के तापमान में बारिश के कारण गिरावट भी दर्ज की जाएगी। इस दौरान लोगों को उमस से राहत मिलेगी। 22 जुलाई के दिन तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में 26 से 28 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है। दिल्ली के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में चार दिन तक मौसम विभाग ने बारिश होने की सम्भावना जताई है। आपको बता दे कि 24 जून को आए मानसून से हिमाचल प्रदेश को 4,809 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। साथ ही इस दौरान हुए हादसों में 130 लोगों की जान जा चुकी है ।