दिल्ली(Delhi News:) के मुस्तफाबाद इलाके में नाले में गिरे सात वर्षीय बच्चे का शव घटना के चार दिन बाद रविवार को पुलिस ने बरामद कर लिया।
Delhi News:23 अक्टूबर को नाले में गिरा था बच्चा
23 अक्टूबर की शाम को बच्चा नाले में फिसल कर गिर गया था, जिसका शव रविवार को बरामद होने के बाद उसके माता-पिता ने उसकी पहचान की। पुलिस के अनुसार, बच्चे के पिता, जो इंदिरा विहार, चमन पार्क, दिल्ली के निवासी हैं, ने 24 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे गोपालपुरी थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।शिकायत के आधार पर गोपालपुरी थाने में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। बच्चे की तलाश के लिए प्रयास किए गए, इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और लोनी और गाज़ियाबाद के पास के पुलिस थानों को भी अलर्ट पर रखा गया।
मामले की जांच जारी
शिव विहार तिराहा के पास राजधानी पब्लिक स्कूल, बाबू नगर, मुस्तफाबाद इलाके में एक सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान बच्चा फुटपाथ पर चलते हुए और शाम 5:53 बजे नाले में गिरता हुआ देखा गया।पुलिस तत्काल पीड़ित के परिवार के साथ घटना स्थल पर पहुंची और नाले में तलाश शुरू की। गुमशुदा बच्चे का शव नाले से बरामद कर जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मामले की आगे की जांच जारी है।