Sunday, October 27, 2024
32.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDelhiIGI Airport Accident : छत का हिस्सा गिरने की घटना के जांच...

IGI Airport Accident : छत का हिस्सा गिरने की घटना के जांच के आदेश

Google News
Google News

- Advertisement -

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport Accident) पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बारिश की वजह से  एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा ढह गया। इसमें कई कारें दब गईं। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। इस बीच नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

IGI Airport Accident 2024: मुआवजे का ऐलान

Union Minister of Civil Aviation Inspecting the T1 Terminal and reviewing with the officials.

मंत्री (Kinjarapu Ram Mohan Naidu) ने घोषणा की है कि एयरपोर्ट की संरचना का गहन निरीक्षण किया जाएगा। घटना स्थल (IGI Airport Accident) का दौरा करने वाले नायडू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। टर्मिनल-1 (टी1) को बंद कर दिया गया है। उड़ानों का परिचालन टी-2 और टी-3 पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जा रही है। मंत्री ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घटना का कारण और अन्य पहलू जांच के बाद सामने आ सकेंगे।

IGI Airport Accident: 2009 में खोला गया था

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू।

नायडू ने कहा की सुबह जिस छत का हिस्सा ढहा, उस ढांचे को 2009 में खोला गया था। उनके मुताबिक, हवाईअड्डा संचालक कंपनी ‘डायल’ (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) संरचना का निरीक्षण करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘डीजीसीए निरीक्षण की निगरानी करेगा और रिपोर्ट देगा।’

उन्होंने कहा कि देश भर के हवाई अड्डों पर ऐसी सभी समान संरचनाओं का गहन निरीक्षण किया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि टी-1 पर जिस छत का हिस्सा गिरा था, उसका निर्माण 2008-09 में हुआ था और इस कार्य का ठेका कंपनी ‘जीएमआर’ ने निजी ठेकेदारों को दिया था।

कब हुआ हादसा

शुक्रवार की सुबह से ही हो रही भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे (IGI Airport Accident) के टर्मिनल-1 के पुराने प्रस्थान परिसर में छत का एक हिस्सा सुबह करीब पांच गिर गया। घटना के तुरंत बाद बचाव दल पहुंचा।

IGI Airport Accident: हादसे पर शुरू हो गई राजनीति

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। देश की दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर हमला बोला है। एक तरफ कांग्रेस मामले में बीजेपी को घेर रही है तो वहीं केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। सरकार का दावा है कि जो हिस्सा गिरा है उसका निर्माण यूपीए सरकार में कराया गया था।

मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसे के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही मोदी सरकार के पिछले 10 साल में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए जिम्मेदार है।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट  टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई। तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई। अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है। यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है। सवाल यह है कि प्रधान उद्घाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?’

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर इस्राइल-ईरान संघर्ष के बीच साधा निशाना

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों का प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है। जहां एक ओर कमला हैरिस को लियोनार्डो डिकैप्रियो, एमिनेम...

Maharashtra: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़, कई घायल

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर टर्मिनस नौ के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने की खबर है। घटना देर...

अनुराधा पौडवाल: संगीत की दुनिया की चमकती सितारा

आज हम अनुराधा पौडवाल का जन्मदिन मना रहे हैं, जो भारतीय संगीत की दुनिया में एक प्रमुख नाम हैं। उनकी आवाज़ ने लाखों दिलों...

Recent Comments