Friday, November 8, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiबुद्ध ने विरोधियों का किया हृदय परिवर्तन

बुद्ध ने विरोधियों का किया हृदय परिवर्तन

Google News
Google News

- Advertisement -

कई बार लोगों को लगता है कि फलां आदमी की वजह से उसको दुख मिला। उस आदमी ने ऐसा न किया होता, तो उसे यह परेशानी नहीं होती। लेकिन ज्यादातर मामलों में होता यह है कि लोग अपनी ही वजह से परेशान रहते हैं। दुख का कारण वे स्वयं होते हैं। एक बार की बात है। गौतम बुद्ध के विरोधियों ने नगर में यह प्रचार कर दिया कि बुद्ध ढोंगी हैं। वे उन्हें बरबाद कर रहे हैं। उनकी शिक्षाएं बुद्धि को भ्रष्ट कर देंगी। जब महात्मा बुद्ध नगर में भ्रमण कर रहे थे, तो उनके शिष्यों ने यह बात बताई। उन्होंने गौतम बुद्ध से निवेदन किया कि वे अपने खिलाफ किए जा रहे भ्रामक प्रचार का विरोध करें। उन्हें समझाएं कि वे कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।

महात्मा बुद्ध उस समय तो चुप रह गए, लेकिन अगले दिन वे उस जगह पहुंचे, जहां उनके विरोधी उनकी बुराई कर रहे थे। वह उस जगह पर जाकर चुपचाप खड़े हो गए। महात्मा बुद्ध के विरोधियों ने जब उनको देखा, तो जोर-जोर से ऊलजुलूल कहना शुरू किया। काफी देर बाद जब वे थक गए, तो बुद्ध ने उनसे विनम्रता से पूछा कि आप लोगों को और कुछ कहना है कि नहीं। यदि कुछ नहीं कहना है, तो मैं जाऊं। इस पर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि हम लोग तुम्हारा गुणगान नहीं कर रहे थे, तुम्हारी बुराई कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : एक व्यक्ति के अपराध की सजा पूरे समुदाय को क्यों?

इस पर महात्मा बुद्ध ने स्मित हास्य बिखेरते हुए कहा कि मैं जानता हूं। आपने जो कुछ भी मेरे बारे में कहा, मैं उसे स्वीकार नहीं करता हूं। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। आपको जब भी बुराई करने का मन करे, मुझे बता दीजिएगा, मैं सुनने आ जाऊंगा। यह सुनकर वहां मौजूद लोग लज्जित हो गए। वह समझ गए कि गौतम बुद्ध अपने विरोधियों के प्रति भी दया भाव रखने वाले हैं। उन लोगों का हृदय परिवर्तन हो गया।

Ashok Mishra

-अशोक मिश्र

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

कोलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के पिता को गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने के लिए बुलाया

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पीड़िता के पिता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की...

America Harris:मैं इस चुनाव को स्वीकार करती हूं : हैरिस

राष्ट्रपति (America Harris:)पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप से हार स्वीकार करने के तुरंत बाद, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने समर्थकों से चुनाव परिणामों...

Sharda Sinha:बिहार कोकिला का पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,अंशुमान सिन्हा ने दिया मुखाग्नि

लोकप्रिय लोक गायिका शारदा(Sharda Sinha:) सिन्हा का बृहस्पतिवार को पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा...

Recent Comments