बुधवार, नवम्बर 29, 2023
19.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमEDITORIAL News in Hindiभारत में भयावह होती डायबिटीज

भारत में भयावह होती डायबिटीज

Google News
Google News

- Advertisement -

द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी में एक शोध भारत के संदर्भ में प्रकाशित हुआ है। लैंसेट की यह रिपोर्ट काफी डरावनी है, कम से कम भारत के संदर्भ में। रिपोर्ट बताती है कि भारत में 10.1 करोड़ लोग डायबिटीज  के रोगी हैं। वहीं भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का एक सर्वे बताता है कि हमारे देश में 13.6 करोड़ लोग प्री डायबिटीज के साथ जी रहे हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अनुमान व्यक्त किया था कि भारत में 7,7 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित होंगे और 2.5 करोड़ लोग प्री डायबिटिक होंगे, जो आगामी पांच साल में डायबिटीज के रोगी हो जाएंगे। यह स्थिति काफी भयावह है। इस हिसाब से देखें तो देश का हर बारहवां-तेरहवां आदमी डायबिटीज का मरीज नजर आता है। द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी शोध के मुताबिक डायबिटीज सर्वाधिक गोवा में है, जहां 26.4 प्रतिशत आबादी पीड़ित पाई गई है। इसके नंबर आता है पुडुचेरी का जहां आबादी का 26.3 प्रतिशत और केरल में 25.5 प्रतिशत लोगों में डायबिटीज है।

शोध बताता है कि डायबिटीज के मामले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ने का खतरा है। अभी तक इन प्रांतों में इसका प्रसार कम था, लेकिन  बदलती जीवन शैली, जीवन स्तर में सुधार, शहरों की ओर पलायन, काम के अनियमित घंटे, गतिहीन आदतें, तनाव, प्रदूषण, भोजन की आदतों में बदलाव और फास्ट फूड की आसान उपलब्धता कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से भारत में डायबिटीज बढ़ रही है। यदि जीवन शैली में बदलाव नहीं किया गया, तो इसका खतरा और भी बढ़ेगा। डायबिटीज रोग के बढ़ने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि भारत के घर अब कुछ प्रतिशत ही सही, किचनलेस होने लगे हैं।

आॅनलाइन आर्डर देने पर कुछ ही मिनटों में खाद्यान्न उपलब्ध होने की प्रवृत्ति ने खाना बनाने की झंझट से मुक्ति तो दिला दी है, लेकिन कई तरह की बीमारियों का बोनस भी दिया है। उनमें से एक है डायबिटीज। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में यह महामारी का रूप ले रहा है। इससे बचाव के लिए इंग्लैंड में कुछ साल पहले कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने ‘टेन थाउजैंड स्टेप्स’ नामक मुहिम चलाई थी। इन एनजीओज ने लोगों से अपील की थी कि यदि डायबिटीज से बचना है, तो आपको दस हजार कदम रोज चलना होगा। इसका सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा था। लोगों के शुगर लेवल कंट्रोल भी हुए थे।

नियमित दस हजार कदम चलने वालों की आयु में बढ़ोतरी भी हुई थी। हमारे यहां भी लोगों को पैदल चलने और खानपान सुधारने की जरूरत है। खून में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करके डायबिटीज से बचा जा सकता है। इसका एक सस्ता और सरल उपाय यह भी है कि हर आधे घंटे पर तीन मिनट चहलकदमी की जाए। इससे व्यक्ति का शुगर लेवल नियंत्रित रहता है और व्यक्ति डायबिटीज का रोगी होने से बच जाता है। जिनको डायबिटीज है, वह भी आधे घंटे के अंतराल पर तीन मिनट चलकर अपने शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।

संजय मग्गू

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘मिशांग’ बनने की संभावना, अगले 48 घंटों में बढ़ सकती है तीव्रता

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान 'मिशांग' बनने की संभावना है। इस तूफान...

Editorial: हमारी अवैज्ञानिक सोच का नतीजा है सिलक्यारा सुरंग हादसा

देश रोज़ाना: दो हफ्ते से ज्यादा हो गया उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंसे हुए हैं। यह कब तक टनल से बाहर...

मिलिए साउथवेस्ट के पहले अंतरिक्ष यात्री से , एलन स्टर्न , दक्षिणपश्चिम शोध संस्थान के पहले आधिकारिक अंतरिक्ष यात्री

एलन स्टर्न एक ग्रह वैज्ञानिक और दक्षिणपश्चिम शोध संस्थान के अंतरिक्ष विज्ञान प्रभाग के सहयोगी उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने हमारे सौर मंडल में बर्फीली वस्तुओं...

Recent Comments