Tuesday, January 7, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiगुरुग्राम को मिला रफ्तार का तोहफा

गुरुग्राम को मिला रफ्तार का तोहफा

Google News
Google News

- Advertisement -

बरसों से भीषण जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से दो-चार हो रहे साइबर सिटी गुरुग्राम को केंद्र सरकार ने मेट्रो रूट में विस्तार के रूप में एक नायाब तोहफा दिया है। हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के अथक प्रयासों से बीते सात जून को केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर को साइबर सिटी से जोड़ने के लिए 5,452 करोड़ रुपये की लागत वाली 28.50 किलोमीटर की मेट्रो परियोजना को मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना के पूरा होने के बाद नए और पुराने गुरुग्राम में सार्वजनिक परिवहन का ढांचा पहले से मजबूत हो जाएगा। साथ ही यह कदम पूरे एनसीआर के लिए लाभकारी साबित होगा। मालूम हो कि रोजाना एवं अक्सर गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों में एक बड़ी संख्या आसपास के शहरों के निवासियों की है।

इस परियोजना को अंजाम देने की जिम्मेदारी हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को सौंपी गई है। इस नई लाइन के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे तक बसाई गांव से एक ब्रांच लाइन भी जोड़ी जाएगी। परियोजना को मंजूरी की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह कदम शहरी परिवहन के ढांचे के विस्तार की दिशा में एक अहम पहल है।

वहीं, शहरी आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मुताबिक, इस नई लाइन में कुल 27 मेट्रो स्टेशन होंगे। ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 80 किलोमीटर एवं औसतन 34 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। यह पूरा प्रोजेक्ट सतह से ऊपर यानी एलिवेटेड है, जिसके चार साल की अवधि में पूरा हो जाने की संभावना है। इस नई लाइन के जरिये नए गुरुग्राम को शहर के पुराने हिस्सों से जोड़ा जाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों में भी खासी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, निकट भविष्य में इस नई लाइन को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी जोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो कि गुरुग्राम राज्य के प्रमुख औद्योगिक नगरों में शुमार है, जहां से देश-विदेश की नामी कंपनियां अपनी व्यापारिक गतिविधियों का संचालन करती हैं। इसके चलते यहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मेट्रो सुविधाओं में विस्तार इस दिशा में भी काफी हद सहायक साबित होगा।

संजय़ मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

HEALTH BENEFITS: लौंग- स्वास्थ्य का खजाना और आपके भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला

लौंग (Syzygium aromaticum) एक(HEALTH BENEFITS: ) सुगंधित मसाला है, जो लौंग के पेड़ के फूलों की कली से प्राप्त होता है। यह मसाला न...

HMPV से बचने के उपाय ? जल्दी जान लो इससे पहले आपके घर दे ये बीमारी दस्तक

चीन से शुरू हुआ hmpv virus का कहर अब हिंदुस्तान की ओर बढ़ चुका है, लंबे समय तक कोरोना बीमारी से जूझने के बाद...

Ranaut emergency: हमारी फिल्म आखिरकार बड़े पर्दे पर आएगी:कंगना रनौत

अभिनेत्री और फिल्म (Ranaut emergency:)निर्माता कंगना रनौत ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी किया और कहा कि वह 17 जनवरी...

Recent Comments