Friday, November 22, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiहरियाणा में सत्ता पक्ष चुस्त दुरुस्त विपक्ष गुटबाजी के चलते पस्त

हरियाणा में सत्ता पक्ष चुस्त दुरुस्त विपक्ष गुटबाजी के चलते पस्त

Google News
Google News

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव में बहुत ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है। हरियाणा में भी चुनावी गहमागहमी शुरू हो गई है। भाजपा अपना पिछला इतिहास दोहराने के लिए कमर कस कर तैयार हो गई है। हरियाणा में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श और मंथन करने के बाद फाइनल पैनल हाईकमान के पास भेज दिया गया है। प्रदेश से जो भी नाम भेजे गए हैं, उनमें से कुछ चेहरे नए होने की बात कही जा रही है। इसका यह मतलब है कि कुछ सांसदों का पत्ता कट सकता है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ ही दिनों में भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। भाजपा ने जोरशोर से अपनी तैयारियां काफी पहले से शुरू कर दी थी।

प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक जनसंवाद और अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करके जनता से संपर्क साध रहे थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा भी जनता के बीच पहुंचने का एक सशक्त माध्यम रहा है। भाजपा और जजपा गठबंधन अगर एक साथ चुनाव लड़ता है, तो भाजपा पुराना रिकार्ड दोहरा सकती है। हालांकि आज की परिस्थितियों के आधार पर बात की जाए, तो भाजपा और जजपा के एक साथ लड़ने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। जजपा नेता की बार घोषणा कर चुके हैं कि वे दसों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

यह भी पढ़ें : मणिपुर में सुनाई देने लगी अफस्पा लागू होने की आहट

यदि जजपा सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारती है, तो थोड़ा बहुत नुकसान भाजपा को हो सकता है। कांग्रेस में अभी तैयारियां प्रारंभिक स्तर पर हैं। ऐसा लगता ही नहीं है कि कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने के मूड में हैं। उनकी रुचि बस विधानसभा चुनावों को लेकर है, ऐसा उनके आचरण से प्रतीत होता है। इतना ही नहीं, कांग्रेस हाईकमान के बार-बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद गुटबाजी खत्म नहीं हुई है। हुड्डा पिता पुत्र अपनी अलग ढफली बजा रहे हैं, तो किरण चौधरी, शैलजा कुमारी और रणदीप सुरजेवाला अपना अलग राग अलाप रहे हैं। पार्टी प्रभारी दीपक बावरिया की कोई सुनने को तैयार नहीं है। 

कुमारी शैलजा द्वारा निकाली जा रही जनसंदेश यात्रा में हुड्डा गुट ने शामिल होने की जरूरत नहीं समझी। यद्यपि भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं को सख्त निर्देश दिया था कि वे अपने मतभेद भुलाकर एक दूसरे का सहयोग करें और हर कार्यक्रम में दोनों गुट शामिल हों। लेकिन अभी तक राहुल गांधी के निर्देश पर किसी ने अमल किया है, यह देखने को नहीं मिला है। यदि कांग्रेसी नेताओं की यह हालत रही, तो भाजपा अपना पुराना इतिहास दोहराने में जरूर सफल हो जाएगी। इन नेताओं की आपसी फूट का कहीं न कहीं फायदा भाजपा को मिलना तय है। कांग्रेसी अपनी फूट के कारण हारेंगे।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने प्राप्त किया बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर इंडस्ट्री इंटीग्रेशन ड्यूल एजुकेशन मॉडल अवार्ड इंडस्ट्री और क्लास रूम को जोड़ने पर मिली एसवीएसयू...

PM Modi: भारत कभी ‘विस्तारवादी मानसिकता’ के साथ आगे नहीं बढ़ा: मोदी

PM Modi Asserts India Has Never Followed Expansionist Mentality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित...

AAP Kejriwal:अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद(AAP Kejriwal:) केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर...

Recent Comments