Sunday, December 22, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiबोधिवृक्ष

बोधिवृक्ष

Google News
Google News

- Advertisement -
By using these techniques you can calm the mind only then you will be  successful in life

शांत रहकर मन की चंचलता दूर करो
अशोक मिश्र


महात्मा बुद्ध ने लोगों को बहुत ही सरल अंदाज में जीने और सुखी रहने के तरीके बताए। उन्होंने अपने उपदेशों में हमेशा शांति और अहिंसा की बात की। वह हमेशा शुचितापूर्ण जीवन जीने की बात करते रहे। उनका मानना था कि हमारा मन बहुत चंचल है। उसकी चंचलता की वजह से तमाम बुराइयां हमारे भीतर पैदा हो जाती हैं। यदि शांत रहकर मन की चंचलता दूर करने का प्रयास किया जाए, तो जीवन शुद्ध हो जाएगा। एक बार की बात है। महात्मा बुद्ध अपने शिष्य आनंद के साथ कहीं जा रहे थे। उन्हें बड़ी तेज प्यास लगी। उन्होंने अपने शिष्य आनंद को बुलाया और कहा कि मुझे प्यास लगी है। कहीं से पानी ले आओ। यह सुनते ही आनंद पात्र लेकर पास में बह रहे झरने की ओर बढ़ा। तभी उसने देखा कि उस झरने से थोड़ा पहले बैलगाड़ियां गुजर रही थीं। जिनकी वजह से झरने का पानी गंदा हो गया था। वह पानी किसी भी हालत में पीने के लायक नहीं था। उसने आसपास जल की खोज की, लेकिन उसे पीने लायक पानी नहीं मिला। वह थक हारकर बुद्ध के पास पहुंचा और सारी बात बताई। यह सुनकर महात्मा बुद्ध मुस्कुराए और बोले, फिर उसी झरने के पास जाओ और जल भर लाओ। आनंद फिर वहीं गया, लेकिन झरने का पानी अब भी गंदा ही था। वह लौट आया और बुद्ध से बोला, झरने का पानी अभी गंदा है। तब महात्मा बुद्ध बोले, एक बार फिर उस झरने के पास जाओ। आनन्द तीसरी बार वहां पहुंचा, तो पाया कि झरने का पानी थोड़ा साफ हुआ है, लेकिन पीने लायक नहीं है। वह खाली हाथ लौटा, तो बुद्ध ने चौथी बार उसी झरने के पास भेजा। इस बार पानी की गंदगी बैठ गई थी और पानी एकदम साफ था। वह जल लेकर बुद्ध के पास पहुंचा, तो बुद्ध ने कहा कि विचारों की बैलगाड़ियां हमारे दिमाग को हमेशा गंदा कर देती हैं। हमें इन गंदगियों के बैठने का इंतजार करना चाहिए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

कम जल वाले क्षेत्रों में पांच जलाशय बनाने की योजना एक अच्छी पहल

संजय मग्गूहरियाणा सरकार ने भूजल की कमी वाले प्रत्येक ब्लॉक में पांच जलाशयों को विकसित करने का फैसला किया है। इन जलाशयों के माध्यम से...

Kejriwal scheme:दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक सहायता, पंजीकरण कल से

आम आदमी पार्टी (Kejriwal scheme:) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण सोमवार से शुरू करने की...

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

Recent Comments