Friday, October 4, 2024
33.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiपटरी पर मौत रोकने की सबसे बड़ी चुनौती

पटरी पर मौत रोकने की सबसे बड़ी चुनौती

Google News
Google News

- Advertisement -

दो जून को ओड़िसा में जिस ट्रैक पर रेल हादसे में 278 लोगों की जानें गई, अब उसी ट्रैक पर फिर से रेलगाड़ियां चलनी शुरू हो गयी। प्रधान मंत्री ने कहा कि गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और सिग्नल सिस्टम की समस्या की वजह से हुआ है। शाम को कहा गया कि रेलवे बोर्ड ने रेल हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। जब सब पता है तो फिर सीबीआई जांच क्यों? जाहिर सी बात है लोगों का ध्यान बांटने के लिए ऐसा किया गया है ताकि इस्तीफे की बात न उठे। सवाल यह है कि देश के प्रधानमंत्री वंदेमातरम ट्रेन को हरी झंडी दिखाते आए हैं। देश में करीब पन्द्रह वंदेमातरम ट्रेन अलग-अलग रूट पर चल रही हैं।

इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में पांच गुना ज्यादा है। यात्री सफर इस उम्मीद से करता है कि वह सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएगा। लेकिन बालासोर की रेल दुर्घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार की गलती से अथवा अनदेखी से रेल दुर्घटना होने पर क्यों न सरकार को कटघरे पर खड़ा किया जाए। इसलिए भी कि प्रधानमंत्री सारे मंत्रालय की जवाबदारी लेते हैं तो फिर रेल दुर्घटना की क्यों नहीं? इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा? अब न अटल जी का और न ही नेहरू का दौर है।

मोदी सरकार यदि कैग की रिपोर्ट को अमल में लाती तो बालासोर हादसा होता नहीं। रेलवे बजट में 2023-24 के लिए ढाई लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है। लेकिन इस हादसे ने सबका ध्यान रेलमंत्री अश्विनी के 2022 के उस बयान की ओर खींचा है जिसमें उन्होंने कहा था, रेल कवच एक आॅटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है। इसे ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम कहते हैं। इंजन और पटरियों में लगे इस डिवाइस की मदद से रेल दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेनों के इंजन में कवच लगा होता तो इस हादसे को टाला जा सकता था। देश में करीब एक लाख पन्द्रह हजार किमी रेल पटरियां हैं। प्रति किमी कवच सिस्टम पर तीस लाख रुपये खर्चा आएगा। यानी देश में कवच सिस्टम पर चौंतीस हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। लोगों की जिन्दगी के नजरिये से देखा जाए, तो यह बहुत बड़ी राशि नहीं है। बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने वाली सरकार के सामने चुनौती है पटरी पर मौत रोकना। अब तक सिर्फ  साठ ट्रेनों में ही कवच सिस्टम है।

उद्योगपतियों का ग्यारह लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर देने वाली सरकार कवच सिस्टम के लिए चौतीस हजार करोड़ रुपये खर्च कर दे तो देश में बालासोर जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा उद्योगपति लेकर देश से भाग गए। कोंकण रेलवे के इंजीनियरों ने रेल हादसे रोकने के लिए रक्षा कवच विकसित किया था। सन 2011 में मनमोहन सरकार के समय लगाने की शुरुआत हो गई थी। इसे हर रेल  नेटवर्क पर लगाने की योजना है। लेकिन काम की गति कछुवा जैसी है।

दिसंबर 2022 में कैग ने अपनी रिपोर्ट में रेलवे की व्यवस्था में खामियों की ओर सरकार का ध्यान खींचा था। अप्रैल 2017 से मार्च 2021 के बीच चार सालों में 16 जोनल रेलवे में 1129 डिरेलमेंट की घटनाएं हुईं। यानी हर साल लगभग 282 डिरेलमेंट हुए। इसमें करीब 3296 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। जाहिर है कि ट्रैक का निरीक्षण नहीं होने से डिरेलमेंट होगा। रिपोर्ट कहती है कि 422 डिरेलमेंट इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही से हुए। 171 मामलों में ट्रैक के मेंटिनेंस में कमी डिरेलमेंट की वजह रही। वहीं मैकेनिकल डिपार्टमेंट की लापरवाही से 182 डिरेलमेंट हुए। 156 मामलों में निर्धारित ट्रैक पैरामीटर के नियमों का पालन नहीं होने से डिरेलमेंट हुआ। 154 डिरेलमेंट में लोको पायलट की खराब ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग मुख्य वजहें रहीं। 37 फीसदी मामलों में कोच में खराबी और पहियों के गलत निर्माण से डिरेलमेंट हुआ। करीब चार सौ मामलों में खराब डिब्बों और खराब पहिए दुर्घटना की वजह बने। सरकार के रेल बजट में पुराने डिब्बे और पहिए के मेंटिनेस का जिक्र सिर्फ  संसद के पटल पर होता है यानी जमीनी हकीकत कुछ और है। 275 डिरेलमेंट आॅपरेटिंग डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते हुए। दरअसल रेलवे विभाग की ओर से ट्रैक मेनटेनेंस धीरे-धीरे कम होता गया।

जांच होने से क्या – बलासोर रेल दुर्घटना की जांच सीबाआई के करने से क्या होगा? 278 लोगों की जान वापस आने से रही। दरअसल जनता का गुस्सा कम करने के लिए सरकार रेल हादसे की जांच के आदेश देती है। कुछ दिनों बाद लोग भूल जाते है। फाइल बंद हो जाती है। जैसा कि सन 2016 में कानपुर में रेल दुर्घटना में 150 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री ने साजिश की आशंका के चलते एनआईए को जांच करने आदेश दिया था। दो साल बाद एनआईए ने फाइल बंद कर दी। चार्जशीट दायर करने से इंकार कर दिया। सरकार को लगता है मुआवजा देने से लोगों को न्याय मिल जाता है।

जबकि सरकार मरने वाले परिवार की तकलीफ के बारे में कुछ भी नहीं सोचती। कई बार ऐसा भी होता है कि परिजन को उनका अपना शव नहीं मिलता। ऐसी स्थिति में उन्हें न क्लेम मिलता है और न ही नौकरी मिलती है। बहुत लोगों को यह भी नहीं पता कि रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार ने खराब पट्टिरियों के लिए विशेष सुरक्षा फंड बनाया था। बड़े पैमाने पर पुरानी और जर्जर पटरियों की जगह नई पटरियां लगाने का काम किया गया। लेकिन मोदी सरकार ने 2018 में इस पर किए गए 9607 करोड़ रुपये के खर्च में दो साल बाद दो हजार करोड़ रुपये की कटौती कर दी।

रमेश कुमार ‘रिपु’

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

ईरान-इजरायल युद्ध हुआ, भारत में बढ़ेगी महंगाई

संजय मग्गूईरान ने एक अक्टूबर की देर रात दो सौ मिसाइलों से इजरायल पर हमला कर दिया है। इन हमलों में इजरायल को कितना...

नवरात्रि का दूसरा दिन: भक्ति का संगम

नवरात्रि के दूसरे दिन, भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की लहर दौड़ रही है। आज का दिन मां ब्रह्मचारिणी के चरणों में समर्पित है।...

ARVIND KEJRIWAL: केजरीवाल ने खाली किया फ्लैगस्टाफ रोड आवास

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद (ARVIND KEJRIWAL:  )केजरीवाल ने शुक्रवार को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास खाली कर दिया और लुटियंस दिल्ली में अपने...

Recent Comments