Thursday, March 13, 2025
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiराष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 से गुजरने वाले वाहनो पर नजर  हरियाणा पुलिस की...

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 से गुजरने वाले वाहनो पर नजर  हरियाणा पुलिस की ‘थर्ड आई‘ हुई एक्टिवेट

Google News
Google News

- Advertisement -

  • राजमार्ग के 19 स्थानों पर इंस्टॉल किए गए 128 सीसीटीवी कैमरे, डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने करनाल स्थित सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से किया उद्घाटन।
  • यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालको के किए जाएंगे ऑनलाइन चालान, आपराधिक गतिविधियों पर भी रहेगी नजर।
    चंडीगढ़, 25 जनवरी। हरियाणा पुलिस की उपलब्धियांे में आज एक और अध्याय जुड़ा है। सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियत्रंण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा करनाल स्थित सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44(अंबाला बॉर्डर से लेकर सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक) पर लगाए गए 128 सीसीटीवी कैमरो को शुरू किया गया। अब इस राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों पर हरियाणा पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के ऑटोमेटिक तरीके से चालान किए जाएंगे। यह सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं राजमार्ग कार्यालय में स्थापित किया गया है।
    इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस द्वारा यह ऐतिहासिक पहल शुरू की गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा इस राजमार्ग के 19 स्थानों पर 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से 9 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लैट रिकॉगनिशन(एएनपीआर) कैमरे तथा 10 स्थानों पर सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरों को हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंट टैªफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि वाहनो का पूरा इतिहास प्राप्त किया जा सके।
    श्री कपूर ने बताया कि एनएच-44 पर 72 एएनपीआर, 38 सर्विलांस तथा 18 एविडेंस कैमरे लगाए गए हैं।ये कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। इन कैमरों के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में सुरक्षा की भावना को भी बल मिलेगा क्योंकि कैमरों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों में शामिल वाहनों, चोरी किए गए वाहनों आदि के बारे में अलर्ट नियंत्रण कक्ष में स्वतः ही पहुंच जाएगा जिसकी सूचना आवश्यकतानुसार पुलिस थानों में भी भेजी जाएगी। श्री कपूर ने बताया हरियाणा प्रदेश में अब तक 10 जिलों में इस प्रकार के कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं जिनमें यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत, रोहतक, पंचकूला, गुरूग्राम, फरीदाबाद तथा सोनीपत शामिल हैं। इसके अलावा गुरुग्राम जिला में ड्रोन के माध्यम से भी चालान किए जाते हैं ताकि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके।
    गौरतलब है कि वर्ष-2023 की अपेक्षा वर्ष-2024 में सड़क हादसों में 657 की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही, वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 279 कम लोगों की मृत्यु हुई है तथा 432 लोग कम घायल हुए हैं। घातक सड़क दुर्घटनाओं के मामलो में भी कमी देखी गई है, वर्ष 2023 में जहां कुल 4652 मामले सामने आए थे वही इस वर्ष ये घटकर 4389 रह गए है जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.65 प्रतिशत कम हैं। वर्ष-2024 में हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के 2366 जागरूकता अभियान चलाए गए जिनके माध्यम से 3 लाख 16 हजार 414 बच्चों व अन्य लोगों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में लेन ड्राइविंग की पालना सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर अभियान चलाए जाते हैं जिसके तहत लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वाले 3,86,266 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।
  • सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को 1.5 लाख रूपये तक के कैशलैस ईलाज की सुविधा
    सड़क सुरक्षा संबंधी विषय पर जानकारी देते हुए श्री कपूर ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में हरियाणा पुलिस द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है जिसके तहत अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का शुरूआती गोल्डन आवर में निःशुल्क ईलाज करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि के लिए प्रत्येक सड़क दुर्घटना के लिए प्रति व्यक्ति 1.5 लाख रूपये तक का उपचार निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह पायलेट प्रौजेक्ट नेशनल हैल्थ अथोरिटी द्वारा स्थानीय पुलिस व राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुबंधित अस्पतालों जैसे-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र(पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(सीएचसी), नागरिक अस्पताल तथा कई अन्य निजी अस्पतालों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जाता है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने यहां साफटवेयर में घायल व्यक्ति का डेटा अपलोड करके संबंधित पुलिस थाने में भेजा जाता है जिसके बाद संबंधित पुलिस थाने द्वारा 6 घंटे के भीतर पुष्टि की जाती है कि घायल व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है अथवा नही। पुष्टि होने के उपरांत घायल व्यक्ति को कैशलैस ईलाज की सुविधा दी जाती है। डीजीपी की अपील-
    श्री कपूर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। आमजन को सड़कों को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए और वाहनों को निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए। हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित की जा रही है, लोग उसमें भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय लोग मोबाइल फोन आदि का भी इस्तेमाल ना करें। व्यक्ति की जरा सी लापरवाही ना केवल उनके स्वयं के लिए बल्कि दूसरे व्यक्तियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

होली से पहले सीएम योगी ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया बड़ा तोहफा

- उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी के रूप में सीधे बैंक खातों में भेजी गई 1890 करोड़ रुपए की धनराशि**- लखनऊ में मुख्यमंत्री ने...

बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रमाण है होली

वी के पूजाभारत एक कृषि प्रधान देश है, और जैसा कि सभी को विदित है कि कृषि ही मनुष्य की आजीवका का प्रमुख साधन...

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियो को साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने...

Recent Comments