Crypto News : निवेशकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है , जी हाँ सही सुना आपने बिटकॉइन की वैल्यू अब तक के अपने सबसे अधिक भाव पर पहुंच चुकी है , जिससे निवेशकों को एक acha ख़ासा मुनाफा देखने को मिला है। जानकारी के लिए बता दें की बिटकॉइन की वैल्यू इस समय जितनी है इतनी वालइससे पहले कभी नहीं रही इस वक्त लाइव 1 बिटकॉइन की वैल्यू 94400 डॉलर है।
इसके पीछे क्या है कारण ?
देखिये पिछले कुछ समय से बिटकॉइन की वैल्यू बढ़ने का नाम नहीं ले रही थी लेकिन अब जब बढ़ी तो छप्पर फाड़ के इसने निवेशकों को मुनाफा दिया। यानी की दोनफळ में भी जो खड़े रहे वो सबसे ज़्यादा लाभ उठाकर क्रिप्टो करेंसी में अपना निवेश बढ़ा चुके हैं।
क्रिप्टोकरेंसी की अभी की रैली मजबूत रही है। बिटकॉइन ने अमेरिकी बाजार में कुल 6% की वृद्धि हासिल की। सिंगापुर में गुरुवार सुबह तक $89,974 फिसलने से पहले यह $93,462 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। सुबह 9:25 बजे तक यह लगभग $90,077 पर कारोबार करता दिखा। इसके साथ ही, जिससे बिटकॉइन का कुल बाजार पूंजीकरण 1.78 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
Disclaimer : साथियों निवेश करना एक जोखिम बड़ा कार्य है इसे आप अपनी जिम्मेदारी पर ही करें , हम आपको किसी भी तरह से निवेश करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते आप अपनी जिम्मेदारी से इस पर अमल करें।