Career Tips in Writing : अगर आप काफी क्रिएटिव हैं और लिखना आपका शौक है और आप करियर में कुछ बनने का सोच रहें हैं तो आपके लिए बेस्ट है राइटिंग फील्ड। जी हाँ, हर एक इंसान की रुचि अलग-अलग होती है। अपनी रुचि को हम करियर के रूप में भी चुन सकते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पढ़ने-लिखना ज्यादा पंसद होता है। अगर आप भी राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस तरह बनें क्रिएटिव..
रीडिंग जरूरी
राइटिंग में करियर बनाने से पहले आपको पढ़ने का भी शौक होना चाहिए। अच्छी राइटिंग स्किल्स के लिए ज्यादा से ज्यादा अखबार, नॉवल या कहानियां पढ़ने से आप अपनी वर्तनी को भी सुधार सकते हैं। साथ ही आप नई जानकारियों से भी रूबरू होंगे। लिखते वक्त जितनी ज्यादा जानकारी आपके पास होगी आप उतने अच्छे से लिख पाएंगे।
क्रिएटिव बनें
राइटिंग फील्ड में अगर आप करियर बनाकर लंबी पारी खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा। क्रिएटिव दिमाग राइटिंग के करियर में काफी आगे बढ़ा सकता है। क्रिएटिविटी लाने के लिए जरूरी है कि रोजाना कुछ न कुछ नया पढ़ते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Job Recruitment : DSSSB ने निकाली बंपर भर्ती, 10वी/12वी पास के लिए बड़ा मौका
लिखते समय करें कम शब्दों का इस्तेमाल
राइटिंग में वही अच्छा करियर बना सकता है जो गागर में सागर भरने की कला जानता है। इसका मतलब है कि आपकी राइटिंग स्किल ऐसी होनी चाहिए कि आप कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा बात या जानकारी लोगों तक पुख्ता तरीके से पहुंचा पाएं।
अपडेट रहें
राइटिंग स्किल को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप हर चीज से अपडेट रहें। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप करंट मुद्दों को भी ध्यान में रखें। ताकि वर्तमान में क्या चल रहा है इसकी जानकारी भी आप अपनी राइटिंग स्किल से लोगों तक पहुंचा सकें।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/