1 लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास। पानी पीने पर मर जाऊं, जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास।
2 चार अक्षर का मेरा नाम, मैं आती हूं सबके काम। उत्सव, शादी या हो त्योहार, सब में है मेरा काम।
3 कान घुमाने पर जाने दूं, कान घूमाने पर न आने दूं। रखता हूं मैं घर का ख्याल, नाम बताओ जल्दी से मेरा आसान-सा है यह सवाल।
4 खोई सुई भी ढूंढ लूं ऐसा मेरा काम है, बताओ मेरे इस चमत्कार का क्या नाम है।
5 कभी पकड़ न मुझको पाओगे, मेरे बिना न रह पाओगे।
6 मुझे उल्टा करने पर लगूंगा नौ जवान। मेरे बिना नहीं रहेगी किसी में जान।
7 बिन पानी के वो घर बनाए, सबके घर में वो मिल जाए।
8 उसके हैं कई दांत, बिन मुंह के वो करता है सुरीली बात।
9 आंख है पर देख नहीं सकती, मुंह है पर कुछ कह नहीं सकती।
10 लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास। पानी पीने पर मर जाऊं, जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास।
उत्तर जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।